बागबेड़ा : मालिकाना पर जनसभा आज
बागबेड़ा : मालिकाना पर जनसभा आज जमशेदपुर. बागबेड़ा विकास समिति के आह्वान पर आनंदनगर शीतला मंदिर मैदान में रविवार को जनसभा होगी. इसमें क्षेत्र के 11 बस्तियों को नियमित व सर्वे करने समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की जायेगी. इसमें सभी 11 बस्ती के लोग मौजूद रहेंगे. यह जानकारी समिति के अध्यक्ष गणेश विश्वकर्मा ने […]
बागबेड़ा : मालिकाना पर जनसभा आज जमशेदपुर. बागबेड़ा विकास समिति के आह्वान पर आनंदनगर शीतला मंदिर मैदान में रविवार को जनसभा होगी. इसमें क्षेत्र के 11 बस्तियों को नियमित व सर्वे करने समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की जायेगी. इसमें सभी 11 बस्ती के लोग मौजूद रहेंगे. यह जानकारी समिति के अध्यक्ष गणेश विश्वकर्मा ने दी.