टाटानगर स्टेशन में जल्द लगेगा एस्क्लेटर

टाटानगर स्टेशन में जल्द लगेगा एस्क्लेटर – दपू रेल मुख्यालय से कार्य की प्राथमिकता सूची आयी – 2016 में परियोजनाओं के क्रियान्वयन में आयेगी तेजी प्रतिनिधि, चक्रधरपुरनये वर्ष में टाटानगर स्टेशन में स्वचालित सीढ़ी (एस्क्लेटर), एफओबी से नये यूटीएस भवन तक शेड निर्माण रेलवे की प्राथमिकता सूची में है. वहीं टाटानगर रेल क्षेत्र में जल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 6:52 PM

टाटानगर स्टेशन में जल्द लगेगा एस्क्लेटर – दपू रेल मुख्यालय से कार्य की प्राथमिकता सूची आयी – 2016 में परियोजनाओं के क्रियान्वयन में आयेगी तेजी प्रतिनिधि, चक्रधरपुरनये वर्ष में टाटानगर स्टेशन में स्वचालित सीढ़ी (एस्क्लेटर), एफओबी से नये यूटीएस भवन तक शेड निर्माण रेलवे की प्राथमिकता सूची में है. वहीं टाटानगर रेल क्षेत्र में जल संरक्षण के लिए वाटर रिसाइकलिंग प्लांट इसी साल स्थापित होगी. इस संबंध में दपू रेल मुख्यालय से चक्रधरपुर मंडल के वाणिज्य विभाग में इस वर्ष होने वाले विकास कार्य की प्राथमिकता सूची भेजी गयी है. इसके तहत चाईबासा और रायरांगपुर स्टेशन को आदर्श स्टेशन के मानदंडों के अनुसार विकसित किया जायेगा. दपू रेल मुख्यालय की सूची पर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है. 2016 में इन योजनाओं पर तेजी से काम करेगी रेलवे – टाटानगर स्टेशन में स्वचालित सीढ़ी, एफओबी से नये यूटीएस भवन तक शेड निर्माण समेत अन्य परियोजनाएं – टाटानगर रेल क्षेत्र में वाटर रिसाइकिलिंग प्लांट स्थापित होगी- चाईबासा और रायरांगपुर स्टेशन आदर्श स्टेशन के रूप में विकसित होगा- चक्रधरपुर स्टेशन सौर ऊर्जा संयत्र से जगमगायेगा – राउरकेला में फूड प्लाजा का निर्माण होगा- राउरकेला स्टेशन क्षेत्र से जल निकासी की व्यवस्था बेहतर होगी – आदित्यपुर में अप व डाउन प्लेटफार्म का विस्तार होगा- केंदपोसी और पांड्राशाली में प्लेटफार्म संख्या एक व दो नये एफओबी से जुड़ेगा- सोनुवा स्टेशन में डाउन प्लेटफार्म 1/2 व 3/4 का विस्तार होगा- पतासही, रॉक्सी और रांजरा स्टेशन में अतिरिक्त एक-एक हाई मास्ट टावर लाइट लगेगा- बिसरा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1/2/3 का विस्तार होगा- बादामपहाड़ रेलखंड के ओनलाझरी, चन्नुवा व बदामपहाड़ में पेयजल सुविधा के लिये चापाकल लगेगा- गढ़पोस स्टेशन में अप व डाउन प्लेटफॉर्म का विस्तार होगा- थर्ड लाइन के साथ चक्रधरपुर स्टेशन में बुनियादी ढांचा विकसित होगा. स्टेशन पर पैदल उपरिगामी पुल, स्टेशन भवन में सुधार एवं नया प्रतीक्षालय का निर्माण होगा

Next Article

Exit mobile version