छात्र 250, कमरे मात्र तीन, 50 ने नाम कटवाया
जमशेदपुरः उतरी बागबेड़ा की 6500 की आबादी पर नया बस्ती बाजार टोला में मात्र एक उत्क्रमित मध्य विद्यालय है. विद्यालय में पहली से आठवीं कक्षा तक पढ़ाई होती है. स्कूल में मात्र तीन कमरे हैं जिसमें पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को एक साथ पढ़ाया जाता है. स्कूल में फिलहाल 250 बच्चे पढ़ […]
जमशेदपुरः उतरी बागबेड़ा की 6500 की आबादी पर नया बस्ती बाजार टोला में मात्र एक उत्क्रमित मध्य विद्यालय है. विद्यालय में पहली से आठवीं कक्षा तक पढ़ाई होती है. स्कूल में मात्र तीन कमरे हैं जिसमें पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को एक साथ पढ़ाया जाता है. स्कूल में फिलहाल 250 बच्चे पढ़ रहे हैं. वर्ष 2012 में बच्चों की संख्या 300 से ज्यादा थी. स्कूल की बदहाली को देखते हुए अभिभावकों ने 50 बच्चों का दाखिल प्राइवेट स्कूल में करा दिया. स्कूल में बच्चों के बैठने के लिए बेंच-डेस्क भी नहीं हैं. सभी बच्चे दरी पर बैठते हैं. पर्याप्त संख्या में कमरे नहीं होने से कई बच्चे बरामदे में बैठ कर पढ़ते हैं. स्कूल में शौचालय नहीं है. शौचालय नहीं होने कारण उन्हें घर जाना पड़ता है.