बिरसानगर : रिवाल्वर देख रही थी छात्रा, कंधे में लगी गोली (दूबे 12 से 16)

बिरसानगर : रिवाल्वर देख रही थी छात्रा, कंधे में लगी गोली (दूबे 12 से 16)- घर की अलमारी में रखा लाइसेंसी रिवाल्वर से हुई घटना – गंभीर अवस्था में गुलमोहर की 10वीं की छात्रा टाटा मोटर्स अस्पताल में भरती – पीठ में गोली फंसी, टाटा मोटर्स अस्पताल में होगा ऑपरेशन संवाददाता, जमशेदपुर बिरसानगर जोन नंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 9:13 PM

बिरसानगर : रिवाल्वर देख रही थी छात्रा, कंधे में लगी गोली (दूबे 12 से 16)- घर की अलमारी में रखा लाइसेंसी रिवाल्वर से हुई घटना – गंभीर अवस्था में गुलमोहर की 10वीं की छात्रा टाटा मोटर्स अस्पताल में भरती – पीठ में गोली फंसी, टाटा मोटर्स अस्पताल में होगा ऑपरेशन संवाददाता, जमशेदपुर बिरसानगर जोन नंबर छह के मकान नंबर 3-सी निवासी बालमुकुंद सिंह के लाइसेंसी रिवाल्वर देखने के दौरान गोली चलने से उनकी पुत्री स्नेहा सिंह (15) घायल हो गयी. स्नेहा टेल्को स्थित गुलमोहर स्कूल के कक्षा दसवीं की छात्रा है. उसके बायें कंधे के नीचे गोली लगी है. घटना शनिवार की दोपहर तीन बजे की है. परिजनों ने स्नेहा को टाटा मोटर्स अस्पताल में भरती कराया है. यहां उसकी बॉडी का स्कैन करने पर पता चला कि गोली पीठ में फंसी है. स्नेहा का ऑपरेशन किया जायेगा. उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. इस संबंध में बालमुकुंद सिंह ने बताया कि वे घटना के वक्त घर पर नहीं थे. उन्हें फोन आया कि स्नेहा को गोली लग गयी है. उन्होंने बताया कि स्नेहा अलमारी खोल कर कुछ खोज रही थी. उसी दौरान उसने अलमारी के लॉकर में चाबी लगी देखी. उसने लॉकर खोलकर रिवाल्वर निकाला और देखने लगी. इसी क्रम में गोली चल गयी. बताया जाता है कि बालमुकुंद सिंह व्यवसायी हैं. रिवाल्वर, 25 गोली, एक खोखा व लाइसेंस जब्त बिरसानगर थाना प्रभारी बुधराम उरांव ने बताया कि पुलिस ने बालमुकुंद सिंह का रिवाल्वर, 25 गोलियां, एक खोखा और लाइसेंस जब्त कर लिया है. घटना कैसे हुई, इसकी जांच के बाद जब्त सामान लौटाया जायेगा. थाना प्रभारी ने बताया कि रिवाल्वर में पांच राउंड गोली थी. एक गोली चली थी, जिसका खोखा घटनास्थल से बरामद किया गया है. बहन को देख भाई हुआ बेहोश स्नेहा को गोली लगा देख छोटा भाई घर में दो बार बेहोश हो गया. उसे बेहोश देख घर के लोग घबरा गये. उसे थोड़ी देर बाद होश में लाया गया. कोट बालमुकुंद सिंह के लाइसेंसी रिवाल्वर बच्ची देख रही थी. इस दौरान गोली चलने से बच्ची जख्मी हो गयी. रिवाल्वर और लाइसेंस जब्त कर पुलिस जांच कर रही है. घायल की स्थिति फिलहाल ठीक है. – चंदन झा, सिटी एसपी, जमशेदपुर

Next Article

Exit mobile version