टाटानगर : ड्यूटी पर सो रहा था रेल कर्मचारी (टाटा नाम से)
टाटानगर : ड्यूटी पर सो रहा था रेल कर्मचारी (टाटा नाम से) जमशेदपुर. टाटानगर रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित करंट आरक्षण काउंटर पर बैठा कर्मचारी शनिवार को ड्यूटी के दौरान कुरसी पर सो रहे थे. हालांकि उक्त काउंटर पर 24 घंटे टिकट कराने की सुविधा है. इसके बावजूद कर्मचारी के सोने के कारण यात्रियों को […]
टाटानगर : ड्यूटी पर सो रहा था रेल कर्मचारी (टाटा नाम से) जमशेदपुर. टाटानगर रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित करंट आरक्षण काउंटर पर बैठा कर्मचारी शनिवार को ड्यूटी के दौरान कुरसी पर सो रहे थे. हालांकि उक्त काउंटर पर 24 घंटे टिकट कराने की सुविधा है. इसके बावजूद कर्मचारी के सोने के कारण यात्रियों को परेशानी हुई. यात्रियों ने उक्त कर्मचारी का सो रहे फोटो ले लिया. कर्मचारी का नाम मनोज कुमार बताया जा रहा है. इस संबंध में सीनियर डीसीएम सत्यम प्रकाश ने कहा कि मामले की जांच की जायेगी. दोषी पाये जाने पर कार्रवाई होगी.