शहीद पोटो हो स्मारक तीरंदाजी प्रशक्षिण केंद्र का उद्घाटन

शहीद पोटो हो स्मारक तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटनजमशेदपुर. बिरसानगर में बिरसा सेवा दल मैदान में तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र ‘शहीद पोटो हो स्मारक तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र’ का उद्घाटन किया गया. उद्धाटनकर्ता पूर्व राष्ट्रीय तीरंदाज रोजी देवगम व द्रोणाचार्य अवार्डी पूर्णिमा महतो रहीं. मौके पर बतौर अतिथि पूर्व डीडीसी-सीताराम बारी, जयपाल सिरका भी मौजूद थे. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 9:45 PM

शहीद पोटो हो स्मारक तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटनजमशेदपुर. बिरसानगर में बिरसा सेवा दल मैदान में तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र ‘शहीद पोटो हो स्मारक तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र’ का उद्घाटन किया गया. उद्धाटनकर्ता पूर्व राष्ट्रीय तीरंदाज रोजी देवगम व द्रोणाचार्य अवार्डी पूर्णिमा महतो रहीं. मौके पर बतौर अतिथि पूर्व डीडीसी-सीताराम बारी, जयपाल सिरका भी मौजूद थे. इस दौरान पारंपरिक तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें नारायण पूरती को प्रथम, चांद टुडू को द्वितीय एवं राहुल बिरूआ को तृतीय पुरस्कार मिला. इस दौरान मथुरानाथ पूरती, एसएस बागे, रोशन बाडा, प्रमोद खालको, हरेंद्र सिेंह, अनूप सिंह, अरविंद सिंह, रामलाल जोंको, रोजी देवगम, रोयना राय, जेमा पूरती आदि मौजूद थे.