बिरसानगर : दहेज हत्या में पति-सास को जेल
बिरसानगर : दहेज हत्या में पति-सास को जेल जमशेदपुर. बिरसानगर हरि मंदिर के पास रहने वाले लखिंदर तंतुबाई और उसकी मां बहादुरी तंतुबाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दोनों पर दहेज के लिए हत्या कर फांसी पर लटकाने का आरोप लगाते हुए मृतका के पिता नथू तंतुबाई ने केस दर्ज कराया था. […]
बिरसानगर : दहेज हत्या में पति-सास को जेल जमशेदपुर. बिरसानगर हरि मंदिर के पास रहने वाले लखिंदर तंतुबाई और उसकी मां बहादुरी तंतुबाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दोनों पर दहेज के लिए हत्या कर फांसी पर लटकाने का आरोप लगाते हुए मृतका के पिता नथू तंतुबाई ने केस दर्ज कराया था. बताया जाता है कि लखिंदर की पत्नी परिवाला तंतुबाई (17) अपने घर में फांसी के फंदे से लटकी पायी गयी थई. इसकी सूचना परिवाला के परिवार के लोगों को लखविंदर के भाई ने दी थी. जब परिवार के लोग घर पहुंचे तो परिवाला को मृत पाया था. जिसके बाद परिवाला के पिता ने दहेज के लिए हत्या करने का केस दर्ज कराया था. परिवाला की शादी अप्रैल 2015 को लखिंदर तंतुबाई के साथ हुई थी.साकची : दहेज प्रताड़ना का केस जमशेदपुर. दहेज के लिए प्रताड़ित और मारपीट कर घर से निकालने के आरोप में भूमिका मेहता ने अपने पति सुमित मेहता, सास शिल्पा मेहता, सुरेश मेहता, अजय मेहता व दीया पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है. भूमिका की शादी वर्ष 2012 में सुमित के साथ हुई थी. शादी के दो वर्ष बाद से उसे प्रताड़ित किया जाने लगा.