राज्य में सिपाही बहाली की परीक्षा 30 व 31 को (फोटो सिपाही नाम से)

राज्य में सिपाही बहाली की परीक्षा 30 व 31 को (फोटो सिपाही नाम से) -राज्यभर में कुल 332 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं – झारखंड बनने के बाद पहली बार 8000 सिपाहियों की हो रही बहाली संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड गठन के बाद राज्य में पहली बार करीब 8000 सिपाहियों की बहाली हो रही है. परीक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 9:45 PM

राज्य में सिपाही बहाली की परीक्षा 30 व 31 को (फोटो सिपाही नाम से) -राज्यभर में कुल 332 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं – झारखंड बनने के बाद पहली बार 8000 सिपाहियों की हो रही बहाली संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड गठन के बाद राज्य में पहली बार करीब 8000 सिपाहियों की बहाली हो रही है. परीक्षा की जिम्मेवारी जेपीएससी को दी गयी है. बहाली को पारदर्शी बनाने की पूरी तैयारी की गयी है. इस बार परीक्षा के पैटर्न को पूरी तरह बदल दिया गया है. अब तक पहले दौड़ व शारीरिक जांच प्रक्रिया में उत्तीर्ण होने के बाद लिखित परीक्षा होती थी. इस बार पहले लिखित परीक्षा ली जायेगी. इसके बाद शारीरिक जांच होगी. राज्य भर में कुल 332 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. सिपाही बहाली की परीक्षा 2 घंटे की होगी. परीक्षा तीन राउंड में होगी. पहली परीक्षा 30 जनवरी को होगी. वहीं 31 जनवरी की सुबह 10 बजे से 12 बजे तक अौर दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक होगी. अभ्यर्थी जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से 5 जनवरी को एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस बार डाक से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जायेगा. डाउनलोड किये गये एडमिट कार्ड से ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने दिया जायेगा. परीक्षा में गणित, रिजनिंग, सामान्य ज्ञान के साथ हिंदी अौर अंगरेजी से संबंधित सवाल पूछे जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version