पूर्व सैनिक सेवा परिषद आज फूंकेगा पाक का झंडा

पूर्व सैनिक सेवा परिषद आज फूंकेगा पाक का झंडा-पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले की निंदा-आतंकवादियों से कड़ाई से निबटने के लिए सेना को मिले आजादीफाेटाे है 2 सेनाजमशेदपुर. पूर्व सैनिक सेवा परिषद् ने शनिवार काे पंजाब के पठानकाेट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले की निंदा की है. हमले के लिए पाकिस्तान और हाफिज सईद को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 10:01 PM

पूर्व सैनिक सेवा परिषद आज फूंकेगा पाक का झंडा-पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले की निंदा-आतंकवादियों से कड़ाई से निबटने के लिए सेना को मिले आजादीफाेटाे है 2 सेनाजमशेदपुर. पूर्व सैनिक सेवा परिषद् ने शनिवार काे पंजाब के पठानकाेट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले की निंदा की है. हमले के लिए पाकिस्तान और हाफिज सईद को जिम्मेदार ठहराते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है. परिषद की ओर से रविवार को साकची गाेलचक्कर पर पाकिस्तान का झंडा फूंका जायेगा. पूर्व सैनिकाें ने बारीडीह स्थित मंदिर मैदान में जांबाज शहीद सैनिकाें काे नमन करते हुए उन्हें वीरता पुरस्कार से सम्मानित करने की मांग की. बैठक सुशील सिंह, राजीव रंजन, राजेश पांडेय, उत्पल सिन्हा, उमेश शर्मा, दीपक सरकार, रमेश राय, सिद्धनाथ सिंह, मनोज ठाकुर, अशोक श्रीवास्तव, नवेंदु गांगुली, रासकुंज शर्मा समेत अन्य सदस्य माैजूद थे.

Next Article

Exit mobile version