लाइलाज नहीं है कैंसर : माथुर

लाइलाज नहीं है कैंसर : माथुर (ऋषि) -कैंसर जागरुकता शिविर में हुआ प्रेरक व्याख्यान सत्रलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जुस्को के एमडी आशीष माथुर ने कहा कि समय के साथ लोग बदल रहे है. उनकेे रहन-सहन के तरीके भी बदल रहे हैं. इस बदलती जीवनशैली के कारण ही कैंसर जैसी बीमारियां हो रही हैं. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 10:01 PM

लाइलाज नहीं है कैंसर : माथुर (ऋषि) -कैंसर जागरुकता शिविर में हुआ प्रेरक व्याख्यान सत्रलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जुस्को के एमडी आशीष माथुर ने कहा कि समय के साथ लोग बदल रहे है. उनकेे रहन-सहन के तरीके भी बदल रहे हैं. इस बदलती जीवनशैली के कारण ही कैंसर जैसी बीमारियां हो रही हैं. उन्होंने कहा कि कैंसर लाइलाज बीमारी नहीं है. इसके लिए लोगों को बस जागरुक होने की जरूरत है. एमडी आशीष माथुर शनिवार को मारवाड़ी युवा मंच व रचना हेल्थ केयर सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में सेंटर फॉर एक्सीलेंस में आयोजित कैंसर जागरुकता शिविर के प्रेरक व्याख्यान सत्र के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. वहीं, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि टाटा स्टील अर्बन सर्विसेज के प्रमुख गोविंद माधव शरण ने कहा कि यूनाइटेड नेशन ने स्वास्थ्य की परिभाषा देते हुए ऐसे व्यक्ति को चिन्हित किया है, जो शारीरिक रूप से स्वस्थ है. उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए स्वस्थ्य मन का होना जरूरी है. कार्यक्रम में कैंसर विशेषज्ञ डॉ जीएस भट्टाचार्य, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रागिनी सिंह के अलावा सज्जन नरेडी मुख्य रूप से उपस्थित रहे. संचालन प्रकाश शर्मा व स्वागत भाषण शाखाध्यक्ष मंटू अग्रवाल ने किया. पत्नी को समर्पित है संस्था : नरेडीइस दौरान सज्जन नरेडी ने कहा कि 2014 में रचना हेल्थ केयर सेंटर की शुरुआत की गयी. 2013 में कैंसर से पीड़ित मेरी पत्नी रचना के देहांत के बाद उसी के नाम से संस्था की शुरुआत की गयी. ताकि, ज्यादा से ज्यादा लोगों को कैंसर से बचाने व जागरूक करने में सफलता मिल सके.

Next Article

Exit mobile version