लापरवाह रोजगार सेवकों पर गिरेगी गाज
लापरवाह रोजगार सेवकों पर गिरेगी गाज -विकास योजनाअों अौर मनरेगा की समीक्षा होगी आजजमशेदपुर. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल की अध्यक्षता में रविवार को सुबह 10 बजे से जिला मुख्यालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक कर मनरेगा, इंदिरा आवास, एनआरएलएम आदि योजनाअों की समीक्षा की जायेगी. जिसमें डीडीसी विनोद कुमार अौर सभी बीडीअो शामिल […]
लापरवाह रोजगार सेवकों पर गिरेगी गाज -विकास योजनाअों अौर मनरेगा की समीक्षा होगी आजजमशेदपुर. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल की अध्यक्षता में रविवार को सुबह 10 बजे से जिला मुख्यालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक कर मनरेगा, इंदिरा आवास, एनआरएलएम आदि योजनाअों की समीक्षा की जायेगी. जिसमें डीडीसी विनोद कुमार अौर सभी बीडीअो शामिल होंगे. 11.30 बजे से बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह में पंचायतवार मनरेगा की योजनाअों की समीक्षा की जायेगी. जिन पंचायतों में मनरेगा का खराब प्रदर्शन होगा वहां के रोजगार सेवकों पर कार्रवाई की जायेगी.