चार को उपायुक्त से मिलेंगे कन्वाई चालक

चार को उपायुक्त से मिलेंगे कन्वाई चालकजमशेदपुर. महामंत्री ज्ञानसागर प्रसाद की अध्यक्षता में अॉल इंंडिया कन्वाई वर्कर्स यूनियन की बैठक हुई. इसमें कहा गया कि चार जनवरी को कन्वाई चालक उपायुक्त से मिल कर न्यूनतम मजदूरी समेत अन्य मसले पर न्याय दिलाने की मांग करेंगे. बैठक में अध्यक्ष अमरनाथ चौबे, दिनेश पांडेय, गुरमीत सिंह, जुगल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 10:16 PM

चार को उपायुक्त से मिलेंगे कन्वाई चालकजमशेदपुर. महामंत्री ज्ञानसागर प्रसाद की अध्यक्षता में अॉल इंंडिया कन्वाई वर्कर्स यूनियन की बैठक हुई. इसमें कहा गया कि चार जनवरी को कन्वाई चालक उपायुक्त से मिल कर न्यूनतम मजदूरी समेत अन्य मसले पर न्याय दिलाने की मांग करेंगे. बैठक में अध्यक्ष अमरनाथ चौबे, दिनेश पांडेय, गुरमीत सिंह, जुगल प्रसाद, जसपाल सिंह, हरिशंकर प्रसाद, करम सिंह, सुरेश झा समेत अन्य उपस्थित थे.कन्वाई चालकों के हित में काम करने का संकल्पजमशेदपुर. अॉल इंडिया कन्वाई वर्कर्स यूनियन की चेसिस यार्ड में बैठक हुई, इसमें अध्यक्ष संजय ठाकुर,महामंत्री अमरजीत सिंह, श्याम यादव, अवधेश सिंह, शिवनारायण रजक, विनोद कुमार सिंह, जयनारायण सिंह, विनोद कुमार सिंह, मनोज गोस्वामी समेत अन्य उपस्थित थे. बैठक में कन्वाई चालकों के हित में काम करने का निर्णय लिया गया.

Next Article

Exit mobile version