नौ मरीजों में कैंसर के लक्षण मिले

नौ मरीजों में कैंसर के लक्षण मिलेमारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा द्वारा बिष्टुपुर स्थित गुजराती सनातन समाज में 28 व 29 दिसंबर को आयोजित दो दिवसीय कैंसर जांच शिविर में जांच के बाद नौ लोगों में कैंसर होने के लक्षण पाये गये. इसमें एक ब्रेस्ट कैंसर, एक ब्लड कैंसर व सात प्रोटेस्ट कैंसर के मरीज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 10:16 PM

नौ मरीजों में कैंसर के लक्षण मिलेमारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा द्वारा बिष्टुपुर स्थित गुजराती सनातन समाज में 28 व 29 दिसंबर को आयोजित दो दिवसीय कैंसर जांच शिविर में जांच के बाद नौ लोगों में कैंसर होने के लक्षण पाये गये. इसमें एक ब्रेस्ट कैंसर, एक ब्लड कैंसर व सात प्रोटेस्ट कैंसर के मरीज शामिल हैं. डॉ भट्टाचार्य ने की मरीजों की काउंसलिंगशनिवार को बिष्टुपुर स्थित चैंबर भवन में कोलकाता के फोर्टिस अस्पताल से आये डॉ गौरी शंकर भट्टाचार्य ने उक्त मरीजों की काउंसलिंग की. उन्होंने सभी को इलाज से संबंधित जानकारी दी. इस दौरान उपस्थित 30 लोगों ने कैंसर के बारे में कई सवालों को डॉ भट्टाचार्य के समक्ष रखा व उससे बचने के उपायों की जानकारी ली. आज अौर अभी जागें : डॉ भट्टाचार्य कैंसर विशेषज्ञ डॉ गौरी शंकर भट्टाचार्य ने कहा कि अगर आप खुद की जीवनशैली को लेकर सचेत नहीं हैं तो यह जान लीजिए कि इसके लिए आपको अलग से समय नहीं मिलने वाला है. आपको आज अौर अभी जागना है. खानपान से लेकर अपने सोने, उठने, बैठने सभी चीजों के बारे में डॉक्टरी सलाह जरूर लें अौर फिर उसी अनुसार अपना रूटीन बनायें. नशीली चीजों के सेवन से बचें. योग अौर व्यायाम को दिनचर्या में शामिल करें. उन्होंने कहा कि कैंसर को मात देना है तो इसके प्रति जागरूक होना जरूरी है.

Next Article

Exit mobile version