प्रमोद अग्रवाल को मातृशोक
प्रमोद अग्रवाल को मातृशोक जमशेदपुर. अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के पूर्वी सिंहभूम जिला सचिव सह जमशेदपुर चैंबर आॅफ कॉमर्स के सदस्य प्रमोद अग्रवाल की मां ज्ञारशी देवी (85)का शनिवार को निधन हो गया. उनका इलाज टीएमएच में चल रहा था. जुगसलाई लोकनाथ अपार्टमेंट निवासी ज्ञारशी देवी काफी दिनों से अस्वस्थ्य चल रहीं थीं. स्वर्गीय ज्ञारशी देवी […]
प्रमोद अग्रवाल को मातृशोक जमशेदपुर. अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के पूर्वी सिंहभूम जिला सचिव सह जमशेदपुर चैंबर आॅफ कॉमर्स के सदस्य प्रमोद अग्रवाल की मां ज्ञारशी देवी (85)का शनिवार को निधन हो गया. उनका इलाज टीएमएच में चल रहा था. जुगसलाई लोकनाथ अपार्टमेंट निवासी ज्ञारशी देवी काफी दिनों से अस्वस्थ्य चल रहीं थीं. स्वर्गीय ज्ञारशी देवी अपने पीछे दो पुत्र विनोद अग्रवाल, विमल अग्रवाल सहित 7 बेटियां व भरा-पूरा परिवार छोड़ गयी हैं. उनकी शवयात्रा में दीपक भालोटिया, संगठन के महासचिव श्रीकांत देव, राजेश खेमका सहित कई सदस्य शामिल हुए तथा दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट मौन रहकर ईश्वर से प्रार्थना की गयी. पार्थिव शरीर का दाह–संस्कार जुगसलाई स्थित शिव घाट में किया गया. संगठन के मोहनलाल अग्रवाल, प्यारेलाल साह, गोपाल जायसवाल, पवन अग्रहरि, सुनिता जायसवाल, हेमा साहू, जया साहू, लक्ष्मी अग्रहरि, शारदा लोधा, सुषमा साहू सहित सदस्यों ने भी शोक प्रगट किया है.