जुगसलाई : बाइक चोरी में गया जेल (बाइक चोर 1,2 के नाम से)
जुगसलाई : बाइक चोरी में गया जेल (बाइक चोर 1,2 के नाम से)जमशेदपुर. जुगसलाई पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ बागबेड़ा नया बस्ती निवासी दिनेश शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं उसका साथी सोनी फरार है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बाइक भी बरामद कर ली है. जुगसलाई थाना प्रभारी अशोक […]
जुगसलाई : बाइक चोरी में गया जेल (बाइक चोर 1,2 के नाम से)जमशेदपुर. जुगसलाई पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ बागबेड़ा नया बस्ती निवासी दिनेश शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं उसका साथी सोनी फरार है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बाइक भी बरामद कर ली है. जुगसलाई थाना प्रभारी अशोक कुमार गिरी ने बताया कि 30 दिसंबर को डिकोस्टा रोड निवासी टुनटुन साहू की बाइक चोरी गयी थी. उसने जुगसलाई थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. शुक्रवार को बागबेड़ा नया बस्ती में छापामारी कर दिनेश को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान उसने अपने सोनी का नाम लिया. दिनेश ने बताया कि बाइक की चोरी करने के बाद उसने बाइक को हाता के पास कृष्णा लाइन होटल के पास जा कर छुपा दिया था. पूछताछ के दौरान उसने चोरी की बात को भी स्वीकार की है. पुलिस ने बताया कि दिनेश शर्मा पूर्व में भी चोरी के केस में जेल जा चुका है.
