भुइयांडीह, बाबूडीह इलाके में आज नहीं रहेगी बिजली

भुइयांडीह, बाबूडीह इलाके में आज नहीं रहेगी बिजली जमशेदपुर. भुइयांडीह, नंदनगर, बाबूडीह, चंडीनगर समेत आस-पास के इलाके में रविवार काे बिजली नहीं रहेगी. छोटागोविंदपुर ग्रिड में काम चलने की वजह से इस इलाके में बिजली काट दी जायेगी. एसडीअो आरआर प्रसाद ने बताया कि सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक सप्लाइ बंद करके मेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 10:48 PM

भुइयांडीह, बाबूडीह इलाके में आज नहीं रहेगी बिजली जमशेदपुर. भुइयांडीह, नंदनगर, बाबूडीह, चंडीनगर समेत आस-पास के इलाके में रविवार काे बिजली नहीं रहेगी. छोटागोविंदपुर ग्रिड में काम चलने की वजह से इस इलाके में बिजली काट दी जायेगी. एसडीअो आरआर प्रसाद ने बताया कि सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक सप्लाइ बंद करके मेन लाइन के जर्जर हो चुके तार को बदला जायेगा. विभाग की अोर से ऐसे इलाके चिन्हित किये जा रहे हैं, जहां बिजली के तार कमजोर हैं. इसके लिए विभागीय स्तर पर अलग-अलग इलाके में भी सूची तैयार की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version