ड्यूटी में लापरवाह डॉक्टरों की हो रही जांच
ड्यूटी में लापरवाह डॉक्टरों की हो रही जांचएमजीएम अस्पतालसंवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल में ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने वाले डाॅक्टरों के खिलाफ जांच शुरू हो गयी है. इस संबंध में अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर आरवाई चौधरी ने बताया कि आई, मेेडिसीन सहित अन्य विभागों से कई डॉक्टरों के ड्यूटी के दौरान अपने कार्यस्थल पर नहीं […]
ड्यूटी में लापरवाह डॉक्टरों की हो रही जांचएमजीएम अस्पतालसंवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल में ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने वाले डाॅक्टरों के खिलाफ जांच शुरू हो गयी है. इस संबंध में अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर आरवाई चौधरी ने बताया कि आई, मेेडिसीन सहित अन्य विभागों से कई डॉक्टरों के ड्यूटी के दौरान अपने कार्यस्थल पर नहीं रहने की शिकायत स्वास्थ्य विभाग से की गयी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसकी जांच कर रिपोर्ट भेजने को कहा गया है. इसके साथ ही सदर अस्पताल में कई ऐसे डॉक्टर हैं जो अपने नियुक्ति वाली जगह पर नहीं जाकर या सप्ताह या 15 दिन में एक दिन जाकर पूरे माह का पैसा ले रहे हैं. इसके साथ अन्य अरोपों की भी जांच के लिए स्वास्थ्य सचिव ने सिविल सर्जन को पत्र लिखा है.