नवोदय वद्यिालय प्रवेश परीक्षा 9 को
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 9 कोलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरनवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा आगामी 9 जनवरी को होगी. इसके लिए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों (बीइइओ) के कार्यालय में परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड उपलब्ध करा दिय गये हैं. डीइओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा में 2174 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा दो घंटे की होगी, […]
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 9 कोलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरनवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा आगामी 9 जनवरी को होगी. इसके लिए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों (बीइइओ) के कार्यालय में परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड उपलब्ध करा दिय गये हैं. डीइओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा में 2174 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा दो घंटे की होगी, जो सुबह 11:30 से दोपहर 1:30 बजे तक संचालित होगी. इसके लिए जिले में सात परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.परीक्षा केंद्र : बीपीएम प्लस टू हाइस्कूल बर्मामाइंस, पीपुल्स एकेडमी हाइस्कूल न्यू बाराद्वारी, राजकीयकृत जमशेदपुर बालिका उच्च विद्यालय साकची, जेसी हाइस्कूल घाटशिला, बीडीएसएल हाइस्कूल घाटशिला, मारवाड़ी हिंदी हाइस्कूल घाटशिला, बहरागोड़ा उच्च विद्यालय बहरागोड़ा.—————————————–सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा आजसैनिक स्कूल, तिलैया की प्रवेश परीक्षा रविवार 3 जनवरी को होगी. इसके लिए शहर में धतकीडीह स्थित जमशेदपुर उच्च विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. यहां शहर व आसपास के क्षेत्रों से 26 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा दो पालियों में सुबह 9 से 11 और दोपहर 12 से 12:50 बजे तक संचालित होगी.