राकेश सिंह हत्याकांड की नष्पिक्ष जांच को लेकर सीएम से मुलाकात

राकेश सिंह हत्याकांड की निष्पक्ष जांच काे लेकर सीएम से मुलाकात जमशेदपुर. एमजीएम थानांतर्गत सुकना बस्ती में हुए राकेश सिंह हत्याकांड की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर सुकना बस्ती के लोगों ने शनिवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. बस्तीवासियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि राकेश सिंह के साथ मारपीट और इलाज के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 12:24 AM

राकेश सिंह हत्याकांड की निष्पक्ष जांच काे लेकर सीएम से मुलाकात जमशेदपुर. एमजीएम थानांतर्गत सुकना बस्ती में हुए राकेश सिंह हत्याकांड की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर सुकना बस्ती के लोगों ने शनिवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. बस्तीवासियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि राकेश सिंह के साथ मारपीट और इलाज के दौरान उनकी मौत हो जाने पर कई लोगों को प्रत्यक्षदर्शी बताकर झूठा गवाही दिलायी गयी थी. राजेश सिंह और स्वर्गीय राकेश सिंह का थाना में अपराधिक मुकदमा दर्ज है, जबकि 164 के बयान में उन्हें समाजसेवी बताया गया है. सुकना बस्ती के लोग इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी हैं, इसलिए उनकी गवाही ली जाये. इसकी जानकारी एसएसपी और पटमदा डीएसपी को भी दी जा चुकी है पर अब तक बस्तीवासियों की गवाही नहीं ली गयी है.

Next Article

Exit mobile version