वेली व्यू स्कूल में आयोजित शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान
स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों के अलावा अभिभावकों व शिक्षकों ने भी रक्तदान किया
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
शनिवार को वेली व्यू स्कूल टेल्को में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों के अलावा अभिभावकों व शिक्षकों ने भी रक्तदान किया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट डीन डॉ विनय एवी उपस्थित थे. उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने सभी को रक्तदान के महत्व से अवगत कराया. साथ ही स्कूल प्रबंधन की सराहना की. इस मौके पर अभिभावकों में राजू रोगाई, शाहिद अली, कविंद्र कुमार तिवारी, प्रशांत कुमार, जबकि टीआरएफ प्रबंधन की ओर से सौमित्र ठाकुर, जबकि शिक्षकों में प्रताप मिश्रा ने पहले राउंड में रक्तदान किया. अंतिम रूप से कुल 69 यूनिट रक्त संग्रह किये गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है