सीआर माझी के मुकदमा का इंतजार करेगा मांडवा

सीआर माझी के मुकदमा का इंतजार करेगा मांडवाजमशेदपुर. अखिल भारतीय माझी परगना मांडवा के केंद्रीय अध्यक्ष कविराज मुर्मू ने कहा कि सालखन मुर्मू के खिलाफ ईर्ष्या व द्वेष में सीअार माझी उलट-पुलट बोल रहे हैं. सीआर माझी और दिगंबर हांसदा इस समय एसडीओ के 6 जुलाई 2006 के फैसले का खिलाफत कर रहे हैं. मुकदमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 6:53 PM

सीआर माझी के मुकदमा का इंतजार करेगा मांडवाजमशेदपुर. अखिल भारतीय माझी परगना मांडवा के केंद्रीय अध्यक्ष कविराज मुर्मू ने कहा कि सालखन मुर्मू के खिलाफ ईर्ष्या व द्वेष में सीअार माझी उलट-पुलट बोल रहे हैं. सीआर माझी और दिगंबर हांसदा इस समय एसडीओ के 6 जुलाई 2006 के फैसले का खिलाफत कर रहे हैं. मुकदमा करने की बजाय जाहेरथान में राजनीति करना बंद करें. आदिवासी महिलाओं को जाहेरथान में जाने दें. सालखन मुर्मू पांच प्रदेश में आदिवासी समाज को जगाने का काम कर रहे हैं, जो 100 सीआर माझी व दिगंबर हांसदा मिलकर भी नहीं कर सकते हैं. मांडवा सीआर मांझी के मुकदमा का इंतजार करेगी, ताकि खुद उनका पर्दाफाश होगा. आदिवासी जनता के सामने वे खुद बेनकाब हो जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version