एमजीएम : गर्भवती ने मृत बच्चे को दिया जन्म, परिजनों का हंगामा (हैरी 9 से 12)

एमजीएम : गर्भवती ने मृत बच्चे को दिया जन्म, परिजनों का हंगामा (हैरी 9 से 12) – न्यू कपाली बस्ती के अभय गोप ने अपनी पत्नी को कराया था भरती – ऑपरेशन के दौरान महिला ने बच्चे को दिया जन्म – परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप – वार्ड में हो रहा था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 7:24 PM

एमजीएम : गर्भवती ने मृत बच्चे को दिया जन्म, परिजनों का हंगामा (हैरी 9 से 12) – न्यू कपाली बस्ती के अभय गोप ने अपनी पत्नी को कराया था भरती – ऑपरेशन के दौरान महिला ने बच्चे को दिया जन्म – परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप – वार्ड में हो रहा था हंगामा, खड़े देख रहे थे जी एलर्ट के सुरक्षाकर्मी संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम अस्पताल के गायनिक विभाग में भरती महिला के पेट से मरा बच्चा का जन्म के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. उन्होंने ऑपरेशन थियेटर व प्रसव केंद्र में हंगामा किया. वहां होमगार्ड जवानों ने हंगामा शांत कराया. सूचना पाकर पहुंची साकची पुलिस ने मृतक के परिजनों को लिखित रूप से केस करने को कहा. बताया जाता है कि सोनारी स्थित न्यू कपाली बस्ती निवासी अभय गोप ने अपनी गर्भवती पत्नी को शनिवार रात दो बजे एमजीएम में भरती किया. डॉक्टरों ने रविवार को दिन के 12 बजे ऑपरेशन किया. इस दौरान महिला के पेट से मरा बच्चा निकला. इसके बाद परिजनों ने ऑपरेशन में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया. इस कारण अन्य मरीजों को परेशानी हुई. इसकी जानकारी मिलने पर अस्पताल की सुरक्षा में लगे होमगार्ड जवान ने मामला शांत कराया. देर शाम तक साकची थाना में केस करने की प्रक्रिया चल रही थी. वर्जनमहिला के पेट में पहले से ही बच्चा मरा हुआ था. उसे ऑपरेशन कर निकाल दिया गया. – डॉ के कुजूर, विभागाध्यक्ष, गायनिक विभाग एमजीएम इस मामले की जानकारी नहीं है. सोमवार को इस मामले की जांच की जायेगी. – डॉ आरवाई चौधरी, अधीक्षक, एमजीएम अस्पताल

Next Article

Exit mobile version