एमएनपीएस का सेकेंड कैंपस नारगा में (फोटो है)
एमएनपीएस का सेकेंड कैंपस नारगा में (फोटो है)फ्लैग ::: यूपी संघ के वार्षिक मिलन समारोह में दी गयी जानकारी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरउत्तर प्रदेश द्वारा संचालित मोती लाल नेहरू पब्लिक स्कूल (एमएनपीएस) का सेकेंड कैंपस हाइवे स्थित नारगा में खुलेगा. इसके लिए संघ द्वारा 11 एकड़ भूखंड चिह्नित किया गया है. इसमें बिल्डअप एरिया भी […]
एमएनपीएस का सेकेंड कैंपस नारगा में (फोटो है)फ्लैग ::: यूपी संघ के वार्षिक मिलन समारोह में दी गयी जानकारी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरउत्तर प्रदेश द्वारा संचालित मोती लाल नेहरू पब्लिक स्कूल (एमएनपीएस) का सेकेंड कैंपस हाइवे स्थित नारगा में खुलेगा. इसके लिए संघ द्वारा 11 एकड़ भूखंड चिह्नित किया गया है. इसमें बिल्डअप एरिया भी है. आगामी दिनों में भूखंड रजिस्ट्री समेत कागजात संबंधी सारी प्रक्रिया पूरी की जायेगी. नये सत्र मार्च-अप्रैल से सेकेंड कैंपस में पठन-पाठन आरंभ करने की कोशिश है. रविवार को साकची स्थित एमएनपीएस प्रांगण में संघ का नववर्ष सह वार्षिक मिलन समारोह हुआ. इसमें आयोजित संगोष्ठी में बताया गया कि सेकेंड कैंपस में भवन, बेंच-डेस्क व चहारदीवारी वगैरह उपलब्ध है. समारोह में एसडीओ आलोक कुमार भी पहुंचे थे. एक अन्य संगोष्ठी में कन्हैया लाल अग्रवाल ने आध्यात्मिक चर्चा की. योगाभ्यास के साथ-साथ खेलकूद व प्रतियोगिताएं भी हुईं. इन प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. समारोह में संघ के अध्यक्ष आरपी त्यागी, महासचिव डॉ डीपी शुक्ल, वीएस राणा, रामफल मिश्र, एके पांडेय, हनुमान दूबे, गिरीश कुमार तिवारी, केपी सिंह, पीएन दूबे, शिवशंकर पाल व रवि कुमार दूबे समेत बड़ी संख्या में संगठन के सदस्य व उनके परिजन शामिल हुए. ————-एनएसपीएस, जादूगोड़ा को मिला एफिलिएशनफोटो एनएसपीएस,1 नाम से है, जादूगोड़ा स्थित नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल (एनएसपीएस) को सीबीएसइ ने एफिलिएशन दे दिया है. तीन साल के बाद इसे रूटिन रीन्यूअल किया जायेगा. एफिलिएशन की कॉपी मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन समिति के सचिव मदन मोहन सिंह ने कहा कि जादूगोड़ा के दुड़कु इलाके स्थित उक्त स्कूल को इलाके का मॉडल बनाया जायेगा. स्कूल में बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर एकेडमिक के साथ ही स्पोर्ट्स को लेकर खास तौर पर इंतजाम किये गये हैं. स्कूल का संचालन सत्य श्री साईं नाथ संस्था के अधीन किया जायेगा. नये सत्र में एडमिशन की प्रक्रिया 4 जनवरी से शुरू होगी. नर्सरी से लेकर नौवीं क्लास तक एडमिशन के लिए 31 जनवरी तक फॉर्म मिलेगा. इसके लिए स्कूल में अलग से एक काउंटर खोला गया है.