नसीम अंसारी को मिली राजद महानगर की बागडोर
नसीम अंसारी को मिली राजद महानगर की बागडोर जमशेदपुर : नसीम अंसारी को महानगर राजद का नगर अध्यक्ष बनाया गया है. जिले में राजद के निर्वाचन पदाधिकारी ज्ञानचंद्र पांडेय की रिपोर्ट पर राज्य निर्वाचन पदाधिकारी हाजी जुबैर भाई ने नसीम अंसारी को महानगर अध्यक्ष मनोनीत किये जाने का पत्र जारी कर दिया है. प्रदेश अध्यक्ष […]
नसीम अंसारी को मिली राजद महानगर की बागडोर जमशेदपुर : नसीम अंसारी को महानगर राजद का नगर अध्यक्ष बनाया गया है. जिले में राजद के निर्वाचन पदाधिकारी ज्ञानचंद्र पांडेय की रिपोर्ट पर राज्य निर्वाचन पदाधिकारी हाजी जुबैर भाई ने नसीम अंसारी को महानगर अध्यक्ष मनोनीत किये जाने का पत्र जारी कर दिया है. प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागार ने जल्द ही नयी कमेटी का गठन करने को कहा है. जिले में महानगर और जिला अध्यक्ष पद पर आम सहमति नहीं बनने पर मंगलवार को जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष की घोषणा नहीं हो सकी थी. महानगर अध्यक्ष के लिए नसीम अंसारी, अंबास अंसारी ने दावेदारी की थी. जबकि जिलाध्यक्ष पर पांच लोगों ने दावेदारी की थी.