एमजीएम : मरीजों में फल वितरण (मनमोहन)

एमजीएम : मरीजों में फल वितरण (मनमोहन) जमशेदपुर. पैयाम ए इंसानियत फोरम ने रविवार को एमजीएम अस्पताल के मरीजों में फल वितरण किया. इसका नेतृत्व इरफान खान ने किया. वहीं अस्पताल में इलाजरत गरीब का एमआरआइ संस्था करायेगी. आर्थिकतंगी के कारण वह एमआरआइ नहीं करा पा रहा था. इसके लिए पांच हजार रुपये चंदा किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 9:00 PM

एमजीएम : मरीजों में फल वितरण (मनमोहन) जमशेदपुर. पैयाम ए इंसानियत फोरम ने रविवार को एमजीएम अस्पताल के मरीजों में फल वितरण किया. इसका नेतृत्व इरफान खान ने किया. वहीं अस्पताल में इलाजरत गरीब का एमआरआइ संस्था करायेगी. आर्थिकतंगी के कारण वह एमआरआइ नहीं करा पा रहा था. इसके लिए पांच हजार रुपये चंदा किया गया. मौके पर मो शमीम नदवी, फिरोज खान, अजीज, राज, मो अरसद, मो शकील, मो जाहिद नदवी सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version