केयू की एलएलबी प्रवेश परीक्षा आज
केयू की एलएलबी प्रवेश परीक्षा आजजमशेदपुर. जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में एलएलबी सत्र 2015-18 की प्रवेश परीक्षा सोमवार, 4 जनवरी को होगी. परीक्षा एक घंटे की होगी, जो दोपहर 2:00 से 3:00 बजे तक संचालित होगी. इसके लिए साकची स्थित द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षार्थियों को परीक्षा […]
केयू की एलएलबी प्रवेश परीक्षा आजजमशेदपुर. जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में एलएलबी सत्र 2015-18 की प्रवेश परीक्षा सोमवार, 4 जनवरी को होगी. परीक्षा एक घंटे की होगी, जो दोपहर 2:00 से 3:00 बजे तक संचालित होगी. इसके लिए साकची स्थित द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षार्थियों को परीक्षा के निर्धारित समय से आधा घंटा पूर्व दोपहर 1:15 बजे परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा में ओएमआर उत्तरपुस्तिका होगी. अत: ब्लैक बॉल पेन भी ले जाना अनिवार्य होगा. इसके अलावा रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ व विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया एडमिट कार्ड लेकर परीक्षा कक्ष में आने का निर्देश दिया गया है. मोबाइल फोन, कलकुलेटर आदि ले कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश करना वर्जित है.शाम को जारी होगा आंसर कीपरीक्षा नियंत्रक डॉ गंगा प्रसाद सिंह ने बताया कि परीक्षा परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा के बाद सोमवार की शाम आंशर की जारी कर दिया जायेगा. ताकि परीक्षार्थी परीक्षा में प्राप्त होनेवाले अपने अंक का अनुमान लगा सकें. आंसर की विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.kolhanuniversity.ac.in पर उपलब्ध होगा. उन्होंने बताया कि अगले तीन-चार दिनों के अंदर परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी जायेगी.