डोर टु डोर जनता से जुड़ेगी जिला पुलिस

डोर टु डोर जनता से जुड़ेगी जिला पुलिस – जनवरी के अंत तक सभी थाना क्षेत्र में शुरू होगी बीट पुलिसिंग- हर थाना क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों के संपर्क में रहेंगे पुलिस अधिकारी- छोटे विवाद, अापराधिक घटना व जनता की परेशानी दूर करने के लिए बनायी योजना संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर पुलिस अब जनता से सीधा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 10:04 PM

डोर टु डोर जनता से जुड़ेगी जिला पुलिस – जनवरी के अंत तक सभी थाना क्षेत्र में शुरू होगी बीट पुलिसिंग- हर थाना क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों के संपर्क में रहेंगे पुलिस अधिकारी- छोटे विवाद, अापराधिक घटना व जनता की परेशानी दूर करने के लिए बनायी योजना संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर पुलिस अब जनता से सीधा संपर्क कर उनकी परेशानी दूर करेगी. सभी थाना क्षेत्र को सुरक्षित और खुशहाल माहौल देने के लिए जमशेदपुर पुलिस जनता से मदद लेगी. जनवरी के अंत तक यह योजना सभी थाना क्षेत्र में लागू हो जायेगी. सभी थाना क्षेत्र की पुलिस बीट पुलिसिंग के रूप में काम करेगी. फिलहाल यह सिस्टम सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में शुरू की गयी है. सिटी एसपी चंदन झा ने बताया कि बीट पुलिसिंग में बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को थाना स्तर पर अलग पहचान दी जायेगी. इससे पुलिसकर्मी का मनोबल ऊंचा होगा. बीट पुलिसिंग जल्द शुरू करने का आदेश एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने क्राइम मीटिंग में दिया था. अलग-अलग भाग में बंटेगा थाना सिटी एसपी चंदन झा ने बताया कि बीट पुलिसिंग के लिए थाना क्षेत्र को कई भाग में बांटा जायेगा. सभी भाग में पुलिस के जवान और सिपाही भेजे जायेंगे, ताकि क्षेत्र की परेशानी की जानकारी मिल सके. इसके लिए प्रत्येक क्षेत्र के कुछ प्रतिष्ठित लोगों से संपर्क में रखा जायेगा, जो पुलिस को गुप्त रूप से सभी प्रकार की सूचना देंगे. हर घर से संपर्क की योजना घरेलू हिंसा, पारिवारिक विवाद व अपराधियों पर नियंत्रण रखने के लिए पुलिस को थाना स्तर पर लगभग हर घर के लोगों से संपर्क की योजना है. पुलिसकर्मियों को डोर टू डोर जा कर लोगों से संपर्क करने का आदेश दिया गया है. इससे पुलिस जनता से सीधा संपर्क में रहेगी. किसी भी घटना में पुलिस को फौरन सूचना मिल पायेगी. थाना स्तर पर होगी बैठक, एसएसपी को दी जायेगी रिपोर्ट बीट पुलिसिंग में लगे पुलिसकर्मी अपने कार्यों की समीक्षा बैठक हर माह थाना स्तर पर करेंगे. इसकी रिपोर्ट एसएसपी को सौंपी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version