आजादनगर : नशे के लिए पैसा नहीं दिया, तो पीटा
आजादनगर : नशे के लिए पैसा नहीं दिया, तो पीटा संवाददाता,जमशेदपुर :आजादनगर थाना की वारिस कॉलोनी निवासी शेरू को आरिफ बच्चा, शौकत और एक अन्य युवक ने पीट कर जख्मी कर दिया. इसके बाद फरार हो गये. घायल का एमजीएम अस्पताल में प्राथमिक इलाज हुआ. बाद में उसे घर भेज दिया गया. इसे लेकर आजादनगर […]
आजादनगर : नशे के लिए पैसा नहीं दिया, तो पीटा संवाददाता,जमशेदपुर :आजादनगर थाना की वारिस कॉलोनी निवासी शेरू को आरिफ बच्चा, शौकत और एक अन्य युवक ने पीट कर जख्मी कर दिया. इसके बाद फरार हो गये. घायल का एमजीएम अस्पताल में प्राथमिक इलाज हुआ. बाद में उसे घर भेज दिया गया. इसे लेकर आजादनगर थाना में तीनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. घटना रविवार शाम की है. बताया जाता है कि शेरू व्यवसायी है. कुछ दिन पूर्व आरिफ बच्चा और उसके साथियों ने नशे के लिए शेरू से पैसे की मांग की थी. मगर उसने पैसा देने से इनकार कर दिया था. रविवार को घर जाने के दौरान वारिस कॉलोनी मोड़ के पास आरिफ बच्चा, शौकत और एक अन्य युवक खड़ा था. जैसे ही शेरू मौके पर पहुंचा, तीनों ने हमला बोल दिया. जिससे शेरू के सिर पर चोट लगी है. सभी फरार हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.