टाटा मोटर्स : जनवरी में उत्पादन लक्ष्य बढा – इस माह कंपनी ने 10,100 वाहन निर्माण का लक्ष्य रखा संवाददाता, जमशेदपुरटाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में जनवरी में करीब 10,100 वाहन निर्माण का लक्ष्य है. हालांकि बीते तीन माह से कंपनी में हर माह करीब 9400 वाहन उत्पादन का लक्ष्य रहता था. इस माह बढ़ाकर 10,100 किया गया है. उत्पादन लक्ष्य बढ़ने से कर्मचारियों व ठेका मजदूरों में खुशी है. मार्च तक करना है 81,000 वाहनों का उत्पादनटाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट को (वित्तीय वर्ष 2015-16 में) करीब 81,000 वाहनों का उत्पादन करना है. इसे मार्च तक पूरा होना है. जानकारी के अनुसार दिसंबर 2015 तक करीब 67,000 वाहनों का उत्पादन किया जा चुका है. वर्ष 2011 में करीब 95,000 वाहनों का रिकॉर्ड उत्पादन किया गया था. अस्थायी कर्मचारियों की बढ़ी उम्मीद उत्पादन लक्ष्य बढ़ने व मंदी के दौर से बाहर आने पर अस्थायी कर्मचारियों की उम्मीद बढ़ गयी है. बोनस के बाद एक बैच का स्थायीकरण पूर्व में होता रहा है. मंदी के 1-2 वर्ष में सिर्फ बोनस के समय ही स्थायीकरण हुआ. वहीं प्रत्येक वर्ष बोनस के अतिरिक्त 150-200 अस्थायी कर्मचारियों का स्थायीकरण जनवरी से मार्च के बीच में होता था. यूनियन भी अस्थायी कर्मचारियों का स्थायीकरण करवाने के लिए उचित अवसर की तलाश में है. 2015 में इस तरह हुआ डिस्पैच 2015 में सड़क मार्ग से कन्वाई चालकों ने वाहन पहुंचाया. इसके अतिरिक्त टेलर से भी चेचिस भेजा जाता है. जनवरी- 5200, फरवरी- 5800, मार्च- 7100, अप्रैल- 5000, मई- 5600, जून- 5600, जुलाई- 4500, अगस्त- 5800, सितंबर- 7700, अक्तूबर- 4500, नवंबर- 6500 दिसंबर- 5000.
Advertisement
टाटा मोटर्स : जनवरी में उत्पादन लक्ष्य बढा
टाटा मोटर्स : जनवरी में उत्पादन लक्ष्य बढा – इस माह कंपनी ने 10,100 वाहन निर्माण का लक्ष्य रखा संवाददाता, जमशेदपुरटाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में जनवरी में करीब 10,100 वाहन निर्माण का लक्ष्य है. हालांकि बीते तीन माह से कंपनी में हर माह करीब 9400 वाहन उत्पादन का लक्ष्य रहता था. इस माह बढ़ाकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement