बालिकाओं ने सीखे लीडरशिप का गुर (ऋषि )

बालिकाओं ने सीखे लीडरशिप का गुर (ऋषि )फ्लैग::: सेल्फ अकादमी कार्यक्रम में 50 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गयालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसोनारी टीसीसी में रविवार को सेल्फ अकादमी कार्यक्रम का समापन हुआ. इसके तहत चतरा, हजारीबाग, देवघर व जमशेदपुर की 50 बालिकाओं को नेतृत्व क्षमता के बारे में बताया गया. बालिकाओं को कंप्यूटर, इंगलिश स्पोकेन, फुटबॉल, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 10:20 PM

बालिकाओं ने सीखे लीडरशिप का गुर (ऋषि )फ्लैग::: सेल्फ अकादमी कार्यक्रम में 50 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गयालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसोनारी टीसीसी में रविवार को सेल्फ अकादमी कार्यक्रम का समापन हुआ. इसके तहत चतरा, हजारीबाग, देवघर व जमशेदपुर की 50 बालिकाओं को नेतृत्व क्षमता के बारे में बताया गया. बालिकाओं को कंप्यूटर, इंगलिश स्पोकेन, फुटबॉल, फिल्म मेकिंग, थियेटर, पेटिंग समेत अन्य सृजनात्मक कार्य का प्रशिक्षण दिया गया. दिल्ली की सामाजिक संस्था केरा ने कार्यक्रम किया. समापन समारोह में बालिकाओं ने नुक्कड़ नाटक से अपनी प्रतिभा दिखायी. उनके बनाये पेंटिंग की प्रदर्शनी लगायी गयी. बालिकाओं की ओर से बनायी गयी शॉर्ट फिल्म प्रदर्शित की गयी. कार्यक्रम में बतौर अतिथि टाटा स्टील के सीएसआर चीफ बीरेन भुटा, संजना गेंद, अमिलिया, नशरीन जमाल व नेहा तिग्गा मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version