गौरी शंकर रोड गुरुद्वारा में कीर्तन दरबार कल
गौरी शंकर रोड गुरुद्वारा में कीर्तन दरबार कलजमशेदपुर. सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 350वां प्रकाशपर्व पांच जनवरी को गौरी शंकर रोड गुरुद्वारा में मनाया जायेगा. धार्मिक संस्था धर्म प्रचार कमेटी, जमशेदपुर व गौरी शंकर रोड की संगत के नेतृत्व में नानकशाही कैलेंडर के मुताबिक यह प्रकाशोत्सव मनाया जा रहा है. […]
गौरी शंकर रोड गुरुद्वारा में कीर्तन दरबार कलजमशेदपुर. सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 350वां प्रकाशपर्व पांच जनवरी को गौरी शंकर रोड गुरुद्वारा में मनाया जायेगा. धार्मिक संस्था धर्म प्रचार कमेटी, जमशेदपुर व गौरी शंकर रोड की संगत के नेतृत्व में नानकशाही कैलेंडर के मुताबिक यह प्रकाशोत्सव मनाया जा रहा है. इसकी जानकारी कमेटी के सुखवंत सिंह सुक्खु ने दी. पांच जनवरी की शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक तीन घंटे का कीर्तन दरबार चलेगा. जमशेदपुर के नामचीन सिख धर्म प्रचारक बीबी मनप्रीत कौर, वीर गुरप्रताप सिंह एवं सुखवंत सिंह सिख इतिहास के पन्नों को संगत के बीच रखेंगे.