टाटा इंटरनेशनल इस साल अफ्रीकी बाजार में पहुंच बढ़ायेगी
टाटा इंटरनेशनल इस साल अफ्रीकी बाजार में पहुंच बढ़ायेगीमुंबई. विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत वैश्विक व्यापार और वितरण इकाई टाटा इंटरनेशनल इस साल अफ्रीका में अपनी पहुंच बढ़ायेगी. कंपनी का इरादा अंगोला तथा इथियोपिया में प्रवेश का है. इस तरह अफ्रीका महाद्वीप में कंपनी की उपस्थिति 14 देशों में हो जायेगी. टाटा अफ्रीका होल्डिंग्स (तंजानिया) के […]
टाटा इंटरनेशनल इस साल अफ्रीकी बाजार में पहुंच बढ़ायेगीमुंबई. विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत वैश्विक व्यापार और वितरण इकाई टाटा इंटरनेशनल इस साल अफ्रीका में अपनी पहुंच बढ़ायेगी. कंपनी का इरादा अंगोला तथा इथियोपिया में प्रवेश का है. इस तरह अफ्रीका महाद्वीप में कंपनी की उपस्थिति 14 देशों में हो जायेगी. टाटा अफ्रीका होल्डिंग्स (तंजानिया) के कार्यकारी निदेशक और टाटा इंटरनेशनल के गैर वाहन वितरण क्षेत्र के प्रमुख अजय मेहरा ने कहा, ‘‘फिलहाल हम 12 देशों, दक्षिण अफ्रीका, केन्या, आइवरी कोस्ट, नाइजीरिया, तंजानिया, जांबिया, जिम्बाब्वे और उगांडा तथा अन्य में मौजूद हैं. हमारी मौजूदगी अधिकतकर पूर्वी क्षेत्र में है, क्योंकि यह क्षेत्र राजनीतिक दृष्टि से अधिक स्थिर है. 2016 में हम पश्चिम में अंगोला तथा पूर्वी इथियोपिया में उतरेंगे.” मेहरा ने कहा कि इन बाजारों में हम शुरुआत में कृषि आयात और निर्यात पर ध्यान देंगे.