बिरसानगर : छात्रा की स्थिति सामान्य, आज हो सकता है ऑपरेशन
बिरसानगर : छात्रा की स्थिति सामान्य, आज हो सकता है ऑपरेशन – गोली लगने की जगह पर ब्लड क्लॉट हुआ संवाददाता, जमशेदपुर बिरसानगर जोन नंबर नौ में शनिवार को लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चलने पर घायल हुई छात्रा की स्थिति में सुधार हो रही है. सोमवार को उसकी पीठ में फंसी गोली निकालने के लिए […]
बिरसानगर : छात्रा की स्थिति सामान्य, आज हो सकता है ऑपरेशन – गोली लगने की जगह पर ब्लड क्लॉट हुआ संवाददाता, जमशेदपुर बिरसानगर जोन नंबर नौ में शनिवार को लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चलने पर घायल हुई छात्रा की स्थिति में सुधार हो रही है. सोमवार को उसकी पीठ में फंसी गोली निकालने के लिए ऑपरेशन किया जा सकता है. छात्रा स्नेहा के पिता बालमुकुंद सिंह ने बताया कि स्नेहा अब खतरे से बाहर है. गोली लगने के कारण ऑपरेशन वाला स्थान में ब्लड क्लॉट हो गया है. इसे सामान्य करने के लिए दवा चल रही है. हालांकि अब भी स्नेहा को टाटा मोटर्स अस्पताल के आइसीयू में रखा गया है. गौरतलब है कि शनिवार की शाम को कक्षा दसवीं की छात्रा स्नेहा सिंह अलमारी में रखा अपने पिता का लाइसेंसी रिवाल्वर देख रही थी. उसी दौरान रिवाल्वर से गोली चल गयी. इससे स्नेहा घायल हो गयी थी. गोली स्नेहा के कंधे के पास गोली लगी थी. इसके बाद परिजनों से उसे इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया था. पुलिस ने लाइसेंसी रिवाल्वर, गोली और लाइसेंस को जांच का बिंदू बताते हुए जब्त कर लिया था.