बष्टिुपुर : खड़ी कार में मारी टक्कर, पल्टी, एक घायल (ऋषि)

बिष्टुपुर : खड़ी कार में मारी टक्कर, पल्टी, एक घायल (ऋषि)जमशेदपुर. बिष्टुपुर सीएच एरिया (एसएसपी आवास के सामने) में खड़ी कार को सोनारी की तरफ से आ रही सफेद रंग की कार ने जोरदार टक्कर मारी. टक्कर इतनी तेज थी कि सफेद रंग की कार टक्कर मारने के बाद पलट गयी. कार चला रहा युवक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 12:29 AM

बिष्टुपुर : खड़ी कार में मारी टक्कर, पल्टी, एक घायल (ऋषि)जमशेदपुर. बिष्टुपुर सीएच एरिया (एसएसपी आवास के सामने) में खड़ी कार को सोनारी की तरफ से आ रही सफेद रंग की कार ने जोरदार टक्कर मारी. टक्कर इतनी तेज थी कि सफेद रंग की कार टक्कर मारने के बाद पलट गयी. कार चला रहा युवक घायल हो गया. लोगों ने युवक को इलाज के लिए टीएमएच में भरती कराया. सूचना पाकर बिष्टुपुर पुलिस पहुंच गयी. पुलिस दोनों कार को जब्त कर थाना ले गयी. हालांकि घटना में एक युवक को हल्की चोट आयी है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों कार सड़क से हटाया. क्रेन की मदद से पलटी कार को सीधा कर थाना लेकर आयी.