टॉक शो : पिकनिक व नशा
टॉक शो : पिकनिक व नशा हेडिंग::: ध्यान रहे, आपकी मस्ती दूसरों की परेशानी न बने दिसंबर से फरवरी तक लोग पिकनिक का आनंद लेते हैं. इसे लेकर पिकनिक स्पॉट डिमना लेक, जुबिली पार्क व मोदी पार्क आदि में भीड़ उमड़ती है. लोग परिवार और दोस्तों के साथ सीनरी देखते हैं, खेलते हैं और लजीज […]
टॉक शो : पिकनिक व नशा हेडिंग::: ध्यान रहे, आपकी मस्ती दूसरों की परेशानी न बने दिसंबर से फरवरी तक लोग पिकनिक का आनंद लेते हैं. इसे लेकर पिकनिक स्पॉट डिमना लेक, जुबिली पार्क व मोदी पार्क आदि में भीड़ उमड़ती है. लोग परिवार और दोस्तों के साथ सीनरी देखते हैं, खेलते हैं और लजीज खाने का लुत्फ उठाते हैं. लेकिन, ऐसी ही जगहों पर कुछ लोग मर्यादा और कानून दोनों का उल्लंघन करते हैं. कुछ लोग खुलेआम शराब का सेवन करते हैं और कुछ तेज आवाज में डीजे बजाते हैं. ऐसे लोग इतना भी ख्याल नहीं रखते कि उनके कारण यहां आने वाले बड़ी संख्या में लोगों को परेशानी होती है. लाइफ @ जमशेदपुर की टीम ने लोगों से इस मुद्दे पर बातचीत की. लोगों का कहना था कि सार्वजनिक जगहों पर गलत हरकत नहीं होनी चाहिए. इससे बच्चों पर भी बुरा असर पड़ता है. पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश : पिकनिक स्पॉट पर नशाखोरी व तेज आवाज में डीजे बजाना गलत है. इससे बाहर से पिकनिक मनाने आने वालों पर निगेटिव इंपैक्ट पड़ता है. इस बात का युवाओं को ख्याल रखना चाहिए. – रंजू कुमार, शताब्दी पार्क से देखिये, परिवार के साथ पिकनिक मनाने बच्चे भी आते हैं. बच्चे युवाओं को अगर नशीले पदार्थ का सेवन करते देखेंगे, तो उन पर क्या असर पड़ेगा सोचा जाना चाहिए. – खुशबू सिंह, जुबिली पार्क से ये सब चीजें पूरी तरह से बंद होनी चाहिए. नहीं तो लोग पिकनिक स्पॉट पर परिवार के साथ आने से हिचकेंगे. प्रशासन को इस तरफ मुस्तैदी दिखानी होगी.- लता सिंह, मोदी पार्क से ड्रिंक बंद होनी चाहिए. इससे परिवार के साथ पिकनिक मनाने आने वाले डिस्टर्ब होते हैं. साथ ही लोगों को खाने के बाद गंदगी डस्टबिन में ही डालना चाहिए. – श्वेताभा भारद्वाज, डिमना लेक से युवा डीजे पर केवल तेज आवाज में गाना ही नहीं बजाते, कई बार अश्लील गाने की सीडी भी चला देते हैं. ऐसी हरकतों पर प्रशासन को रोक लगानी चाहिए.- अशोक कुमार पांडेय, डिमना लेक से यह हर दृष्टिकोण से गलत है. इस पर रोक लगनी चाहिए. इसके लिए पब्लिक को जागरूक करना होगा. उन्हें इससे समाज पर पड़ने वाले बुरा प्रभाव के बारे में बताना होगा. – जीतू रजक, डिमना डैम से