आदित्यपुर: गुरुवार को दोपहर करीब सवा तीन बजे एक छात्रा ने टोल ब्रिज से खरकई नदी में छलांग लगा दी. नदी में कूदने के पहले उसने अपने बैंगनी रंग के बैग को पुल पर रख छोड़ा था. प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर आदित्यपुर थाना पुलिस वहां पहुंची और बैग की जांच की. बैग में कई एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एक मोबाइल फोन, टिफिन बॉक्स के साथ अंग्रेजी में कई पंक्तियां लिखी कागज का एक पन्ना मिला. जिस पर लिखे शायरी से पता चलता है कि मामला प्रेम-प्रसंग का हो सकता है. मोबाइल फोन व यूआइडी में लिखे पता के सहयोग से परिजनों को सूचित किया गया. गोताखोरों द्वारा करीब एक घंटा तक खोजने के बावजूद वह नहीं मिली. रात हो जाने के कारण उसे ढूंढने का काम आगे नहीं हो सका. युवती के नदी में कूदने की खबर सुनकर पुल पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी.
पल्लवी के रूप में हुई पहचान
पुल पर से नदी में कूदने वाली युवती की पहचान पल्लवी कुमारी (22वर्ष) के रूप में की गयी. नामदा बस्ती गोलमुरी निवासी पल्लवी के पिता प्रमोद कुमार झा प्राइवेट सिक्यूरिटी एजेंसी में काम करते हैं. दो बहनों व एक भाई में वह दूसरे नंबर पर थी. पल्लवी एबीएम कॉलेज में पार्ट वन की छात्रक थी. वह डायगनल रोड बिस्टुपुर स्थित टीकू फर्नीचर में काम भी करती थी.
दो युवकों ने गोताखोरों को बुलाया
पुल पर से गुजर रहे इंजीनियरिंग कॉलेज के दो छात्रों ने अपने खर्चे से पांच गोताखोरों को बुलाया. युवती के नहीं मिलने पर गोताखोरों ने भी जितनी राशि की मांग की थी, उतनी राशि नहीं ली.
पन्ने पर लिखी थी शायरी
युवती के बैग में मिले पन्ने पर रोमन लिपि में हिंदी में शायरी लिखी थी, जिसे पढ़ने से पता चलता है कि मामला प्रेम-प्रसंग का हो सकता है. पन्ने पर लिखा था- आपसे इतनी दूर चले जायेंगे, सारी उम्र पुकारोगे पर लौटकर नहीं आयेंगे..