आजसू ने विद्युत जीएम ऑफिस का घेराव किया

जमशेदपुर: विद्युत समस्या को लेकर गुरुवार को आजसू जिला कमेटी ने विद्युत जीएम कार्यालय का घेराव किया. झंडा बैनर लेकर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता बिष्टुपुर स्थित विद्युत कार्यालय पहुंचे थे. अंत में आजसू जिला कमेटी के वरीय नेताओं के साथ जीएम कार्यालय में जीएम सह मुख्य अभियंता आपूर्ति के साथ विद्युत समस्या के निदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2013 9:39 AM

जमशेदपुर: विद्युत समस्या को लेकर गुरुवार को आजसू जिला कमेटी ने विद्युत जीएम कार्यालय का घेराव किया. झंडा बैनर लेकर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता बिष्टुपुर स्थित विद्युत कार्यालय पहुंचे थे.

अंत में आजसू जिला कमेटी के वरीय नेताओं के साथ जीएम कार्यालय में जीएम सह मुख्य अभियंता आपूर्ति के साथ विद्युत समस्या के निदान के लिए 12 बिंदुओं पर वार्ता की गयी है, जिसमें विद्युत समस्या निदान के लिए कई बिंदुओं पर तुरंत काम चालू करने पर अधिकारी ने सहमति प्रदान की. वार्ता में आजसू की ओर से जिला अध्यक्ष समीर मोहंती, बाबर खान, कान्हू सामंत, राजू कर्मकार, जबकि विभाग की ओर से जीएम आपूर्ति के अलावा जमशेदपुर और घाटशिला के विद्युत कार्यपालक अभियंता मौजूद थे.

किन-किन मुद्दों पर बनी सहमति

132/32 केवी का नया ग्रिड निर्माण के लिए जमीन मिल गयी है, काम शीघ्र शुरू होगा

विद्युतभार कम करने के लिए 50 एमवीए का ट्रांसफॉरमर जादूगोड़ा में लगाया जायेगा

राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण में 10 या 16 के स्थान पर अब 25 केवी का ट्रांसफारमर लगाया जायेगा. कम क्षमता वाले पुराने जल्द बदले जायेंगे

अबतक बिजली नहीं पहुंचे गांवों का जल्द सर्वे करने का अनुरोध किया गया, इस पर आश्वासन मिला

Next Article

Exit mobile version