शहर में शुरू होगी ट्रॉमा केयर सुविधा
जमशेदपुर: जिला प्रशासन के सहयोग से टाटा स्टील शहर में ट्रॉमा केयर की सुविधा शुरू करने जा रही है.ट्रॉमा केयर के मुद्दे पर उपायुक्त कार्यालय में बैठक हुई. इसमें उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, टाटा स्टील के डिपुटी वीपी सुनील भास्करण, जुस्को के एमडी आशीष माथुर, एडीसी गणोश कुमार, एसडीओ प्रेम रंजन उपस्थित थे. बैठक में […]
जमशेदपुर: जिला प्रशासन के सहयोग से टाटा स्टील शहर में ट्रॉमा केयर की सुविधा शुरू करने जा रही है.ट्रॉमा केयर के मुद्दे पर उपायुक्त कार्यालय में बैठक हुई. इसमें उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, टाटा स्टील के डिपुटी वीपी सुनील भास्करण, जुस्को के एमडी आशीष माथुर, एडीसी गणोश कुमार, एसडीओ प्रेम रंजन उपस्थित थे. बैठक में जिन राज्यों में ट्रामा केयर सफल रहा है, वहां की रिपोर्ट टाटा स्टील द्वारा प्रस्तुत किया गया. साथ ही टाटा स्टील, हॉस्पीटल, जिला प्रशासन, पुलिस समेत अन्य सभी स्टेक होल्डर की क्या भूमिका रहेगी, इस पर विचार -विमर्श किया गया.
उपायुक्त ने बताया कि शहर में जिन स्थानों पर ज्यादा एक्सीडेंट होते हैं, वहां पूर्ण सुविधायुक्त एबुलेंस की व्यवस्था रहेगी. ट्रामा केयर से किन-किन हॉस्पीटलों का करार रहेगा, इस पर भी चर्चा की गयी. साथ ही जख्म के अनुसार किस अस्पताल में घायल को ले जाना है, इस पर भी विचार-विमर्श किया गया. उपायुक्त ने बताया कि शहर में ट्रॉमा केयर व्यवस्था शुरू करने का प्रारंभिक स्टेज है.
शहर के एक्सीडेंटल जोन
भुइयांडीह लिट्टी चौक, जुबिली पार्क गोलचक्कर, बस स्टैंड गोलचक्कर, आरडी टाटा गोलचक्कर, कीनन स्टेडियम रोड, सुनसुनिया गेट गोलचक्कर, जेम्को चौक, डिमना रोड, हाथी घोड़ा मंदिर, गोलमुरी अग्निशमन केंद्र के पास, टिनप्लेट चौक , लेबर ब्यूरो गोलचक्कर, एग्रिको लाइट सिग्नल, जुगसलाई थाना के समीप.