टेंपो चालक ने सवारी का दो लाख रुपये लौटाया (हैरी 3)

टेंपो चालक ने सवारी का दो लाख रुपये लौटाया (हैरी 3)- ऑटो चालक व टेंपो यूनियन के लोगों को एसएसपी करेंगे सम्मानित- टेंपो यूनियन के लोगों की मदद से पुलिस को मिली जानकारी संवाददाता, जमशेदपुर यात्रा के दौरान टेंपो में छूटे दो लाख रुपये से भरा बैग टेंपो चालक कमल कुमार साहू ने साकची थाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 7:31 PM

टेंपो चालक ने सवारी का दो लाख रुपये लौटाया (हैरी 3)- ऑटो चालक व टेंपो यूनियन के लोगों को एसएसपी करेंगे सम्मानित- टेंपो यूनियन के लोगों की मदद से पुलिस को मिली जानकारी संवाददाता, जमशेदपुर यात्रा के दौरान टेंपो में छूटे दो लाख रुपये से भरा बैग टेंपो चालक कमल कुमार साहू ने साकची थाने में रुपये के मालिक सौरभ चौधरी को लौटा दिया. इतनी बड़ी रकम लौटने के बाद सिटी एसपी चंदन झा ने टेंपो चालक कमल की ईमानदारी की सराहना की. उन्होंने कहा कि मंगलवार को एसएसपी टेपों चालक को प्रमाण पत्र से सम्मानित करेंगे. वहीं सौरभ चौधरी ने टेंपो चालक कमल को ईनाम स्वरूप पांच हजार रुपये देने की बात एसपी के समक्ष कही. बताया जाता है कि घाटशिला निवासी सौरभ बैग में दो लाख रुपये लेकर मानगो के महेश कुमार सिंह को देने के लिए ट्रेन से टाटानगर उतरे. स्टेशन के बाहर वह कमल के टेंपो में बैठे. साकची स्टैंड में उतरने के दौरान बैग लेना भूल गये. इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. उसके परिजन शहर पहुंच गये. सभी ने साकची थाने में जानकारी दी. साकची थाना प्रभारी अंजनी कुमार तिवारी ने सीसीटीवी फुटेज से टेंपो की पहचान की. टेंपो चालक कमल स्टेशन के पास मिला. पुलिस के पूछे जाने पर कमल से ने बताया कि उसे पैसा से भरा बैग मिला है. बैग उसने अपने घर पर रखा है. चालक ने पुलिस को अपने घर ले जाकर बैग पुलिस को सौंपा. आइ कार्ड देखकर किया था फोन चालक कमल ने पुलिस को बताया कि बैग में रखे एक आइकार्ड पर अंकित फोन नंबर पर उसने तीन-चार बार फोन किया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. पुलिस ने फोन कॉल की बात सौरभ से पूछी, तो उसने बताया कि अज्ञात नंबर से फोन आया था, इसलिए डर से फोन नहीं उठाया.

Next Article

Exit mobile version