केवट समाज मनायेगा गुहा निषाद राजा की जयंती

केवट समाज मनायेगा गुहा निषाद राजा की जयंती जमशेदपुर. सोनारी स्थित बुधराम मोहल्ला में सोमवार को केवट समाज वेलफेयर एसोसिएशन की एक बैठक हुई. एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश निषाद ने कहा कि 16 जनवरी को श्रीश्री गुहा निषाद जयंती समारोह का आयोजन सूर्य मंदिर टाउन हॉल सिदगोड़ा में होगा. जिसमें युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन, खेलकूद, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 7:47 PM

केवट समाज मनायेगा गुहा निषाद राजा की जयंती जमशेदपुर. सोनारी स्थित बुधराम मोहल्ला में सोमवार को केवट समाज वेलफेयर एसोसिएशन की एक बैठक हुई. एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश निषाद ने कहा कि 16 जनवरी को श्रीश्री गुहा निषाद जयंती समारोह का आयोजन सूर्य मंदिर टाउन हॉल सिदगोड़ा में होगा. जिसमें युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं व वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया जायेगा. बैठक में मछिंदर निषाद, मुकुत राम निषाद, गोविंद राम निषाद, सीताराम निषाद, जोहन केवट, सुदामा निषाद, गणेश निषाद, तेजेश्वर निषाद आदि उपस्थित थे.