जादूगोड़ा : रंकिणी मंदिर ऊपर से बनेगा बाइपास

जादूगोड़ा : रंकिणी मंदिर ऊपर से बनेगा बाइपास-17.90 करोड़ की लागत से बनेगा एलिवेटेड बाइपास – महालेखाकार ने दी मंजूरी, हर माह होगी कार्य की समीक्षा- एलिवेटेड बाइपास निर्माण के साथ जमीन अधिग्रहण होगीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरहाता-मुसाबनी मार्ग पर जादूगोड़ा रंकिणी मंदिर के पास 17.90 करोड़ की लागत से एलिवेटेड बाइपास ( ऊपर से गुजरता मार्ग) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 8:51 PM

जादूगोड़ा : रंकिणी मंदिर ऊपर से बनेगा बाइपास-17.90 करोड़ की लागत से बनेगा एलिवेटेड बाइपास – महालेखाकार ने दी मंजूरी, हर माह होगी कार्य की समीक्षा- एलिवेटेड बाइपास निर्माण के साथ जमीन अधिग्रहण होगीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरहाता-मुसाबनी मार्ग पर जादूगोड़ा रंकिणी मंदिर के पास 17.90 करोड़ की लागत से एलिवेटेड बाइपास ( ऊपर से गुजरता मार्ग) बनेगा. महालेखाकार ने इसकी मंजूरी दे दी है. पथ निर्माण विभाग के मंत्री ( मुख्यमंत्री) ने इसकी स्वीकृति पहले ही दे दी थी. पर्यटन व दर्शनीय स्थल के दृष्टिकोण से जादूगोड़ा रंकिणी मंदिर काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. यहां काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. सड़क किनारे मंदिर होने के कारण श्रद्धालुअों को सड़क किनारे रह कर पूजा करना पड़ता है. इस कारण पथ प्रमंडल जमशेदपुर ने एलिवेटेड बाइपास बनाने का निर्णय लिया था. विभाग के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दे दी थी. यह प्रस्ताव महालेखाकार को भेजा गया था. महालेखाकार पत्र में कहा है कि जमशेदुपर पथ प्रमंडल के हाता-मुसाबनी पथ के 20वें किलोमीटर पर स्थित रंकिणी मंदिर के नजदीक एलिवेटेड बाइपास निर्माण कार्य (पहुंच पथ निर्माण व भू अर्जन समेत) की 17.90 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है. राशि की निकासी व व्ययन पदाधिकारी पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता होंगे. निर्माण कार्य के लिए भौतिक व वित्तीय लक्ष्य तय किये गये हैं, जिसके अनुसार वित्तीय वर्ष 2015-16 में 8.50 करोड़ रुपये (47 प्रतिशत) और वित्तीय वर्ष 2016-17 में 9.40 करोड़ ( 53 प्रतिशत) राशि खर्च होगी. काम ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया है. मुख्य अभियंता (यांत्रिक) को हर माह कार्य प्रगति की समीक्षा करने कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version