वर्कर्स कॉलेज में छात्र को बाहरियों ने पीटा, थाने पर हंगामा (ऋृषि 4 से 9)- सुरक्षा की मांग पर छात्रों ने तीन घंटे तक मानगो थाने पर किया प्रदर्शन- डीएसपी ने आश्वासन देकर मामला शांत कराया- पुलिस पेट्रोलिंग व पहचान पत्र की जांच का मिला आश्वासन संवाददाता, जमशेदपुर मानगो स्थित वर्कर्स कॉलेज कैंपस में बी-कॉम पार्ट वन के छात्र चिंटू कुमार की छह-सात बाहरी युवकों ने पिटाई कर दी. घटना सोमवार सुबह 11 बजे की है. घटना के बाद आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं की सुरक्षा की मांग पर मानगो थाने पर तीन घंटे तक प्रदर्शन किया. छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. कई बार थाना प्रभारी ने छात्रों को बैठ कर बात करने के लिए कक्ष में बुलाया, लेकिन छात्र कक्ष में नहीं गये. उसके बाद डीएसपी (हेड क्वार्टर-वन) केएन मिश्रा पहुंचे व छात्रों को शांत कराया. दो युवकों की पहचान हुईकॉलेज के सीसीटीवी में घटना कैद हो गयी है. पुलिस ने दो युवकों की पहचान की है. दोनों डिमना रोड के रहने वाले है. डीएसपी ने कॉलेज कैंपस में सुबह 10.30 बजे से दोपहर एक बजे तक पुलिस गश्ती का आदेश मानगो थाना प्रभारी को दिया. ———————————-क्या है मामला घायल चिंटू कुमार ने बताया कि वह सोमवार को बीकॉम पार्ट- टू की कक्षा के बारे में जानकारी लेने कॉलेज गया था. इस दौरान क्लास में कुछ लड़के बेंच पर बैठ कर हंसी मजाक कर रहे थे. उसने सभी को क्लास में ठीक से बैठने के लिए कहा. इसके बाद युवकों ने चिंटू के साथ बहस करते हुए खींचकर नीचे ले आये और पीटने लगे. सभी ने बेल्ट से मारा और फरार हो गये. उसके बाद चिंटू ने अन्य छात्रों व प्राचार्य को इसकी जानकारी दी. घायल छात्र का इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया. —————————————-तीन घंटा तक थाना पर प्रदर्शन —————————– डीएसपी ने कॉलेज कैंपस का किया निरीक्षण छात्रों ने डीएसपी को बताया कि कॉलेज में लगातार इस प्रकार की घटना हो रही है. इसके बाद डीएसपी वर्कर्स कॉलेज कैंपस पहुंचे. उन्होंने प्राचार्य डा. डीपी शुक्ला से बात की. श्री शुक्ला ने बताया कि इससे पूर्व में इस तरह की घटना हुई है. इसकी जानकारी एसएसपी को दी गयी थी. पुलिस कॉलेज कैंपस में जांच करने नहीं आती है. डीएसपी ने प्राचार्य को कॉलेज कैंपस में नियमित रूप से पुलिस गस्ती शुरू कराने का आश्वासन दिया. ———————————-हर दिन होगी पहचान-पत्र की जांच डीएसपी श्री मिश्रा ने प्राचार्य डॉ डीपी शुक्ला को बताया कि कॉलेज प्रबंधन एक टीम गठित करे, जो कैंपस में छात्रों के पहचान-पत्र की जांच करे. इस दौरान पुलिस पार्टी आपके साथ रहेगी. उन्होंने कहा कि पहचान पत्र जांच करने का समय निश्चित न रखें, लेकिन प्रतिदिन करें.
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
वर्कर्स कॉलेज में छात्र को बाहरियों ने पीटा, थाने पर हंगामा (ऋृषि 4 से 9)
Advertisement
वर्कर्स कॉलेज में छात्र को बाहरियों ने पीटा, थाने पर हंगामा (ऋृषि 4 से 9)- सुरक्षा की मांग पर छात्रों ने तीन घंटे तक मानगो थाने पर किया प्रदर्शन- डीएसपी ने आश्वासन देकर मामला शांत कराया- पुलिस पेट्रोलिंग व पहचान पत्र की जांच का मिला आश्वासन संवाददाता, जमशेदपुर मानगो स्थित वर्कर्स कॉलेज कैंपस में बी-कॉम […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement