नालसा के सात स्कीम पर जज डीएन पटेल का वीसी आज
नालसा के सात स्कीम पर जज डीएन पटेल का वीसी आज जमशेदपुर. नालसा (नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी) के सात स्कीम की शुरुआत करने और उसे सही से चलाने के लिए झारखंड हाइकोर्ट के न्यायाधीश डीएन पटेल मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) करेंगे. वीसी जमशेदपुर कोर्ट परिसर के वीसी कक्ष में शाम चार बजे से होगी. […]
नालसा के सात स्कीम पर जज डीएन पटेल का वीसी आज जमशेदपुर. नालसा (नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी) के सात स्कीम की शुरुआत करने और उसे सही से चलाने के लिए झारखंड हाइकोर्ट के न्यायाधीश डीएन पटेल मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) करेंगे. वीसी जमशेदपुर कोर्ट परिसर के वीसी कक्ष में शाम चार बजे से होगी. इसमें जिला जज एसएच काजमि, उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, क्राइम अगेंस्ट वीमेंन के स्पेशल जज, डालसा के सचिव जीके तिवारी व पीपी वीरेंद्र कुमार प्रसाद आदि मौजूद रहेंगे. डालसा सचिव श्री तिवारी ने बताया कि जमशेदपुर के अलावा धनबाद, गढ़वा, हजारीबाग, पलामू, देवघर व रांची जिला के पदाधिकारी भी वीसी में शामिल होंगे. —————————छुट्टी के बाद काम पर लौटे अधिवक्ता दस दिन की शीतकालीन छुट्टी के बाद सोमवार से कोर्ट के अधिवक्ताओं ने नियमित रूप से काम शुरू कर दिया. हालांकि, दो जनवरी को ही कोर्ट खुल गया था, लेकिन शनिवार होने के कारण कई अधिवक्ता काम पर नहीं लौटे थे.