जुस्को स्कूल साउथ पार्क को सम्मान

जुस्को स्कूल साउथ पार्क को सम्मान फोटो जुस्को नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसीबीएसइ की अोर से मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्म दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में जुस्को स्कूल साउथ पार्क के छात्रों ने उम्दा प्रदर्शन किया. स्कूल की टीम की अोर से तैयार किये गये मॉडल को टॉप 17 टीम में शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 9:23 PM

जुस्को स्कूल साउथ पार्क को सम्मान फोटो जुस्को नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसीबीएसइ की अोर से मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्म दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में जुस्को स्कूल साउथ पार्क के छात्रों ने उम्दा प्रदर्शन किया. स्कूल की टीम की अोर से तैयार किये गये मॉडल को टॉप 17 टीम में शामिल किया गया. छात्रों ने प्रदूषण नियंत्रण पर मॉडल बनाया था. इसे लेकर स्कूल की टीम को पिछले दिनों सीबीएसइ के चेयरमैन वाइएसके सेशू कुमार ने पुरस्कृत किया. स्कूल को 10,000 रुपये नकद पुरस्कार के साथ ही सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. इस टीम में स्कूल की को-अॉर्डिनेटर के जयश्री अौर अर्चना कुमारी को नॉमिनेटेड किया गया था.——डीपीएस के बच्चों का मॉडल प्रदर्शनी के लिए चयनित रांची के गुरुनानक हाइ स्कूल में 29 से 31 दिसंबर तक रीजनल साइंस एग्जीबिशन का आयोजन किया गया. इसमें 10वीं के आदर्श मिश्रा अौर रईस आलम के मॉडल का चयन प्रदर्शनी के लिए किया गया. 21 स्कूलों के कुल 33 मॉडलों का चयन प्रदर्शनी के लिए किया गया. केशव कुमार तिवारी के संरक्षण में मॉडल का निर्माण किया गया था. बच्चों ने एक्वाबोट तैयार किया था. असेंबिली में सभी को पुरस्कत किया गया.

Next Article

Exit mobile version