जेल आइजी ने मांगी एसएसपी से रिपोर्ट
जेल आइजी ने मांगी एसएसपी से रिपोर्ट मामला : सतनाम सिंह गोल्डी को रांची से घाघीडीह जेल शिफ्ट करने का संवाददाता, जमशेदपुर बंदी सतनाम सिंह गोल्डी को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार से घाघीडीह सेंट्रल जेल में शिफ्ट करने के लिए जेल आइजी सुमन गुप्ता ने एसएसपी से रिपोर्ट मांगी है. बंदी सतनाम सिंह गोल्डी […]
जेल आइजी ने मांगी एसएसपी से रिपोर्ट मामला : सतनाम सिंह गोल्डी को रांची से घाघीडीह जेल शिफ्ट करने का संवाददाता, जमशेदपुर बंदी सतनाम सिंह गोल्डी को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार से घाघीडीह सेंट्रल जेल में शिफ्ट करने के लिए जेल आइजी सुमन गुप्ता ने एसएसपी से रिपोर्ट मांगी है. बंदी सतनाम सिंह गोल्डी की पत्नी मनदीप कौर ने इस बारे में जेल आइजी के पास आवेदन दिया था. आवेदन के आलोक में जेल आइजी ने वरीय अारक्षी अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी है. डीएसपी की रिपोर्ट पर प्रशासनिक एवं सुरक्षा के आधार पर 30 जून 2014 को उसे घाघीडीह सेंट्रल जेल से रांची बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार जेल शिफ्ट कर दिया गया था. बंदी सतनाम सिंह गोल्डी की पत्नी मनदीप कौर ने जेल आइजी सुमन गुप्ता को बीमारी एवं घर में महिला के अलावा अन्य पुरुष नहीं होने का हवाला देते हुए घाघीडीह सेंट्रल जेल शिफ्ट करने की मांग की थी. सतनाम सिंह गोल्डी स्नूकर के राष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्को निवासी अरुण नामता की हत्या के मामले में विचाराधीन बंदी है. 22 जून 2014 को अरुण नामता की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.