टाटानगर : लोको शेड के सीनियर डीइइ को विदाई (उमा 17, 18)
टाटानगर : लोको शेड के सीनियर डीइइ को विदाई (उमा 17, 18)- जमशेदपुर. टाटानगर न्यू इलेक्ट्रिक लोको शेड के सीनियर डीइइ अभिमन्यु सेठ को सोमवार को विदाई दी दी गयी. इस दौरान श्री सेठ के कार्यों (शेड में रेलकर्मी के सामूहिक सेवानिवृत्त कार्यक्रम शुरू करने, मल्टी स्कीम ट्रेनिंग शुरू करने, स्क्रैप मोबलाइजेशन) की प्रशंसा की […]
टाटानगर : लोको शेड के सीनियर डीइइ को विदाई (उमा 17, 18)- जमशेदपुर. टाटानगर न्यू इलेक्ट्रिक लोको शेड के सीनियर डीइइ अभिमन्यु सेठ को सोमवार को विदाई दी दी गयी. इस दौरान श्री सेठ के कार्यों (शेड में रेलकर्मी के सामूहिक सेवानिवृत्त कार्यक्रम शुरू करने, मल्टी स्कीम ट्रेनिंग शुरू करने, स्क्रैप मोबलाइजेशन) की प्रशंसा की गयी. वहीं अनामिता सेठ (सर्वो उपाध्यक्ष) को भी विदाई दी गयी. सर्वों टीम ने टाटा में लिटिल पर्ल स्कूल खोलने, फिजियोयोथैरेपी सेंटर को सुचारू रूप से चलाने की प्रशंसा की. विदाई समारोह में सर्वो की अोर से उपाध्यक्ष अनामिका सेठ ने नये कैंटिन में बर्तन खरीद के लिए 20 हजार रुपये फंड दिया. वहीं टीएफएम कल्याण भट्टाचार्य को पांच हजार रुपये कैश अवार्ड दिया. ———————ट्रैफिक कॉलोनी : आधा दर्जन सड़कों का होगा कायाकल्प- 30 लाख का टेंडर फाइनल हुआ- दो दिन बाद काम शुरू होगा, ठेका वारिश खान को मिलाजमशेदपुर. टाटानगर स्थित ट्रैफिक रेलवे कॉलोनी की आधा दर्जन सड़कों का कायाकल्प होगा. दो दिन में सड़क निर्माण शुरू होगा. दपू रेल प्रशासन ने इसके लिए 30 लाख रुपये फंड आवंटित किया है. इस कार्य का टेंडर ठेकेदार वारिश खान को मिला है. कॉलोनी की संकटा सिंह पेट्रोल पंप से टीओपी तक, रेलवे संस्थान से दुर्गा मंडप तक, दुर्गा मंडप से सुभाष चौक तक, सुभाष चौक से आरपीएफ बैरक तक, रेलवे संस्थान से ब्रांच स्कूल वाया गुदड़ी मार्केट तक सड़क बनेगी.