व्यवसायियों की समस्या से अवगत हुए सेल्स टैक्स अधिकारी (उमा 9)
व्यवसायियों की समस्या से अवगत हुए सेल्स टैक्स अधिकारी (उमा 9)- व्यापारियों ने कहा-सरकार गोद के बच्चे को मारना चाहती है और भ्रूण बचाने का दिखावा कर रही है- सेल्स टैक्स विभाग के मुख्यालय से पदाधिकारी व्यापारियों से मिलने पहुंचेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसरकारी निर्णय के खिलाफ हुए व्यापारियों से बातचीत के लिए सेल्स टैक्स विभाग के […]
व्यवसायियों की समस्या से अवगत हुए सेल्स टैक्स अधिकारी (उमा 9)- व्यापारियों ने कहा-सरकार गोद के बच्चे को मारना चाहती है और भ्रूण बचाने का दिखावा कर रही है- सेल्स टैक्स विभाग के मुख्यालय से पदाधिकारी व्यापारियों से मिलने पहुंचेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसरकारी निर्णय के खिलाफ हुए व्यापारियों से बातचीत के लिए सेल्स टैक्स विभाग के मुख्यालय से संयुक्त आयुक्त स्तर के पदाधिकारी सोमवार को रांची से शहर पहुंचे थे. संयुक्त आयुक्त मुख्यालय मुकेश कुमार ने एसिया व सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों सहित कई औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. इस दौरान उनके असंतोष का कारण पूछा गया. मौके पर जमशेदपुर के संयुक्त आयुक्त आरएम लाल मौजूद थे. एसिया के प्रतिनिधियों ने ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगे रखी. सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मजबूती से अपनी बातें रखी. सुरेश सोंथालिया ने कहा कि अगर यह कानून वापस नहीं होता है, तो वे लोग सड़कों पर उतर सकते हैं. चेंबर के उपाध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि सरकार कहती है कि बाहर से उद्योगों आये, हम रेड कारपेट बिछाये हुए हैं. सरकार की स्थिति है कि जीवित बच्चे को गोद में मार देना चाहती है, जबकि गर्भ में पल रहे बच्चे को लेकर चिंतित है. सबने अपनी बातें रखी, सरकार को रिपोर्ट सौंपेंगे : मुकेशसंयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) मुकेश कुमार ने बताया कि सबने अपनी बातें रखी. इसकी रिपोर्ट बहुत जल्द सौंप देंगे. इसे लेकर लोगों में नाराजगी है. क्या मामला है, इसे अभी समझा नहीं जा सका है.