टाटा स्टील का संकट गहराया

टाटा स्टील का संकट गहरायास्टील उद्योगों पर दोहरी मार, चीन ने फिर घटायी कीमत (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा स्टील समेत अन्य स्टील कंपनियों के समक्ष संकट के बादल गहराते जा रहे हैं. चीन ने एक बार फिर स्टील की कीमत घटा दी है. इससे स्टील उद्योगों पर दोहरी मार पड़ी है. एक तरफ चीन ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 10:27 PM

टाटा स्टील का संकट गहरायास्टील उद्योगों पर दोहरी मार, चीन ने फिर घटायी कीमत (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा स्टील समेत अन्य स्टील कंपनियों के समक्ष संकट के बादल गहराते जा रहे हैं. चीन ने एक बार फिर स्टील की कीमत घटा दी है. इससे स्टील उद्योगों पर दोहरी मार पड़ी है. एक तरफ चीन ने भारत में स्टील की डंपिंग शुरू कर दी है. वहीं दूसरी ओर स्टील की कीमतें घटा दी है. हालात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि चीन से 4.1 मिलियन टन माल वर्ष 2015 में भारत भेजा गया, जबकि 2014 में चीन ने 1.9 मिलियन टन स्टील भेजा था. ज्वाइंट प्लांट कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में ही बताया है कि वर्ष 2015 में भारत ने 9.3 मिलियन टन का फिनिस्ड स्टील का आयात किया, जो 71.1 फीसदी ज्यादा है. जापान व कोरिया की संधि ने भी पहुंचाया नुकसानटाटा स्टील समेत आसपास की स्टील कंपनियों में संकट का मुख्य कारण वैसे तो चीन है, लेकिन जापान और कोरिया से भी लगातार माल आयात हो रहा है. इसकी वजह भारत के साथ फ्री ट्रेड समझौता होना बताया जा रहा है. सरकारी स्तर पर कोशिश जरूरी हालात पर काबू पाने के लिए सरकारी स्तर पर कोशिश जरूरी है. अगर ऐसा नहीं हो पाया या संसाधनों को दुरुस्त करने पर कोई खर्च नहीं किया जाता है तो मुश्किलें बढ़ सकती हैं. -टीवी नरेंद्रन, एमडी, टाटा स्टीलसबको मिलकर चुनौतियों से जूझना होगा सरकार, टाटा स्टील, टाटा स्टील के सारे स्टेक होल्डर, शेयर होल्डर समेत तमाम कंपनियों के लोग मिल कर ही इस मंदी से निबट सकते हैं. सामने आयी चुनौती का मिल कर सामना करना होगा. -डॉ जेजे ईरानी, पूर्व एमडी, टाटा स्टील\\\\\\\\B

Next Article

Exit mobile version