आधुनिक, कोहिनूर, नीलांचल समेत कई कंपनियों पर बंदी की तलवार

आधुनिक, कोहिनूर, नीलांचल समेत कई कंपनियों पर बंदी की तलवारकई प्लांट में प्रोडक्शन ठप, स्पंज आयरन कंपनियाें पर भी संकट, बैंकों का पैसा डूबने के कगार परवरीय संवाददाता, जमशेदपुर स्टील बाजार में छायी मंदी का प्रतिकूल असर दिखने लगा है. इस असर को रोकने की कोशिश नहीं हुई है इस कारण कई कंपनियों पर बंदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 10:27 PM

आधुनिक, कोहिनूर, नीलांचल समेत कई कंपनियों पर बंदी की तलवारकई प्लांट में प्रोडक्शन ठप, स्पंज आयरन कंपनियाें पर भी संकट, बैंकों का पैसा डूबने के कगार परवरीय संवाददाता, जमशेदपुर स्टील बाजार में छायी मंदी का प्रतिकूल असर दिखने लगा है. इस असर को रोकने की कोशिश नहीं हुई है इस कारण कई कंपनियों पर बंदी की तलवार लटक रही है. हालात यह है कि टाटा स्टील के अलावा कोल्हान की अधिकांश स्टील कंपनियां (छोटे व मंझोले) संकट के दौर से गुजर रही हैं. कई कंपनियों के कई विभागों का प्रोडक्शन ठप हो चुका है. कई कंपनियों के समक्ष एनपीए की स्थिति बन गयी है. ऐसे में बैंकों का पैसा भी डूबने का खतरा उत्पन्न हो गया है. आधुनिक पावर प्लांट में तो उत्पादन सामान्य तरीके से हो रहा है जबकि आधुनिक स्टील कंपनी में कई प्लांट में उत्पादन ठप हो चुका है. वहीं, चांडिल के कोहिनूर स्टील में प्रोडक्शन नाम मात्र का ही हो रहा है. कर्मचारी आ रहे हैं और जा रहे है. कुछेक वर्क ऑर्डर पूरा करने के अलावा प्रोडक्शन नहीं हो रहा है. नीलांचल स्टील की भी वही स्थिति है. स्पंज आयरन की कई कंपनियां साख बचाने में लगीस्पंज आयरन की कई कंपनियां साख बचाने में लगी हुई है. किसी तरह से अपना काम चला रही है. कई कंपनियां तो अपने वेंडरों को भी पैसा नहीं दे पायी है. जिससे हालात बिगड़ते जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version