बीएसएनएल ने फिर जारी की प्रोमोशनल स्कीम
बीएसएनएल ने फिर जारी की प्रोमोशनल स्कीमजमशेदपुर : बीएसएनएल ने झारखंड में एक बार पुनः प्रोमोशनल स्कीम के तहत नयी टैरिफ दरें लागू करने की घोषणा की है. विभाग के वरीय महा प्रबंधक बीएन सिंह द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार 90 दिनों तक लागू रहने वाली उक्त योजना के तहत विभिन्न दरों पर 30 […]
बीएसएनएल ने फिर जारी की प्रोमोशनल स्कीमजमशेदपुर : बीएसएनएल ने झारखंड में एक बार पुनः प्रोमोशनल स्कीम के तहत नयी टैरिफ दरें लागू करने की घोषणा की है. विभाग के वरीय महा प्रबंधक बीएन सिंह द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार 90 दिनों तक लागू रहने वाली उक्त योजना के तहत विभिन्न दरों पर 30 से 90 दिनों तक के लिए जारी रहेंगे. इसके तहत 85 रुपये के एसटीवी पर 30 दिनों के लिए 9000 मिनट का कॉल टाइम दिया जायेगा, जबकि 165 रुपये मूल्य के एसटीवी पर 22 दिनों के लिए 22000 सेकेंड, जोहर 195 रुपये के एसटीवी पर 30 दिन के लिए मुफ्त 25000 सेकेंड, जोहर 295 के एसटीवी पर 60 दिनों के लिए 42000 सेकेंड टॉकटाइम एवं जोहर 495 रुपये के एसटीवी रिचार्ज पर 75250 सेकेंड का टॉकटाइम मिलेगा. ये सारी सुविधाएं किसी भी नेटवर्क पर बात करने के लिए उपलब्ध होंगी.